डीजल के दाम में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में आज लगातार दूसरे दिन इजाफा देखने को मिला है। डीजल की कीमत में 13 पैसे प्रति लीटर से 15 पैसे प्रति लीटर तक इजाफा देखने को मिला है। जहां देश की राजधानी दिल्ली की करें तो 15 पैसे प्रति लीटर की करें तो दाम 81.94 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि कोलकाता और चेन्नई में डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 77.04 और 78.86 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं दूसरी मुंबई में डीजल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद 80.11 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।
जुलाई के महीने में कितना महंगा हुआ डीजल
जुलाई के महीने की बात करें तो डीजल के दाम में जुन के मुकाबले कम ही महंगाई बढ़ी है। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 1.39 रुपए, कोलकाता में 1.40 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में 1.28 रुपए और चेन्नई में 1.14 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। जबकि जून के महीने में डीजल की कीमत में 11 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला था। सबसे ज्यादा दाम देश की राजधानी दिल्ली में देखने को मिले थे। यानी अब तक देश की राजधानी में डीजल के दाम में 12.39 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है।
पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महनगरों में पेट्रोल की कीमत में लगातार 27 दिनों से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जबकि 29 जून को पेट्रोल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली थी। जिसके बाद देश देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 80.43 रुपए, 82.10 रुपए, 87.19 रुपए और 83.63 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।