पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। देश के चारों महानगरों के लोगों को मंगलवार वाले दाम चुकाने होंगे। मंगलवार को दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में इजाफा और कोलकाता में गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद चारों महानगरों में दाम क्रमश: 90.93 रुपए, 91.12 रुपए, 97.34 रुपए और 92.90 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।
डीजल की कीमत में भी स्थिरता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत में स्थिरता देखने को मिल रही है। मंगलवार को चारों महानगरों में डीजल के जो दाम थे, आज भी वहीं चुकाने होंगे। वैसे एक दिन पहले दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में डीजल की कीमत में इजाफा और कोलकाता में गिरावट देखने को मिली थी। जिसके बाद चारों महानगरों में दाम क्रमश: 81.32 रुपए, 84.20 रुपए, 88.44 रुपए और 86.31 रुपए प्रति लीटर हो गए थे।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा
वैसे देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत में फरवरी माह में 4.50 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा हो चुका है। जानकारों की माने तो आने वाले महीनों में इसमें और तेजी होने की संभावना है। केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया की मानें तो जुलाई के महीने में क्रूड ऑयल के दाम 75 डॉलर तक पहुंचने की संभावना है। ऐसे में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 100 रुपए तक पहुंचने की पूरी संभावना है।