यह भी पढ़ेंः- स्विगी रिपोर्ट: हर सेकंड में दो बिरयानी ऑर्डर करते हैं भारतीय
6 दिनों में डीजल 95 पैसे प्रति लीटर महंगा
मंगलवार को डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी को छह दिन बीत चुके हैं। इस दौरान डीजल के दाम में 95 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हो चुकी है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चखरों महानगरों नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जिसके बाद चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 66.99, 69.40, 70.28 और 70.82 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जानकारों की मानें तो आज 5 पैसे की मामूली बढ़ोतरी बीते दिनों क्रूड ऑयल हल्का रहने से हुई है। आने वाले दिनों में डीजल में और इजाफा होने की उम्मीद नजर आ रही है।
यह भी पढ़ेंः- केंद्र की मांग पर आरआईएल का विरोध, आर्बिटेशन भुगतान करने से इनकार
7 दिन से पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं
वहीं दूसरी ओर पेट्रोल के दाम में 7 दिन से कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर को पेट्रोल के दाम में कटौती देखने को मिली थी। 12 दिसंबर से लेकर 17 दिसंबर तक पेट्रोल के दाम में लगातार कटौती हुई। इस दौरान 37 पैसे प्रति लीटर पेट्रोज सस्ता हुआ। जबकि क्रूूड ऑयल के दाम में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावठट दर्ज की गई थी। आखिर पेट्रोल के दाम में उस रेश्यों में गिरावट क्यों नहीं की गई, जिस रफ्तार के साथ ऑयल कंपनियां डीजल के दाम में इजाफा कर रही है। मौजूदा समय में देश के चारों महानगरों नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 74.63, 77.29 80.29 और 77.58 रुपए प्रति लीटर बने हुए हैं। जानकारों का यह भी कहना है कि जल्द पेट्रोल की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिल सकता है। देखने वाली बात होगी कि क्या पेट्रोल के दाम में डीजल की रफ्तार की तरह इजाफा होगा या नहीं?