यह भी पढ़ेंः- Corona Virus Impact : सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, विदेशों में 7 साल के उच्चतम स्तर पर
पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 71.94, 74.58 और 74.73 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। जबकि मुंबई में पेट्रोल के दाम में 4 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद यहां पर दाम 77.60 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। आखिरी बार पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी 11 जनवरी को हुई थी। उसके बाद गिरावट आनी शुरू हो गई थी।
यह भी पढ़ेंः- पांच साल में 16 हजार घंटे की नेटबंदी, 19 हजार करोड़ रुपए का नुकसान
लगातार चौथे दिन डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम में भी लगातार चौथे दिन कोई बदलाव नहीं हुआ है। मंगलवार को डीजल की कीमत में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली थी। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 64.65, 66.97, 67.75 और 68.27 रुपए प्रति लीटर हो गए थे। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में डीजल के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।