बाजार

पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगी आग, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90 रुपए के पार

पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार 11वें दिन देखने को मिला इजाफा
देश की राजधानी में पेट्रोल 31 पैसे बढ़ा, डीजल की कीमत में 33 पैसे की बढ़ोतरी

Feb 19, 2021 / 08:49 am

Saurabh Sharma

Petrol Diesel Price Today Delhi Kolkata Mumbai Chennai 19th Feb 2021

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भी बाकी महानगरों की तरह पेट्रोल के दाम 90 रुपए पार गए हैं। अब देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपए की ओर तेजी से बढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिनमें मुंबई सबसे पहले बाजी मारता हुआ दिखाई दे सकता है। जहां पेट्रोल के दाम शतक से 3.38 पैसे दूर है। अगर कीमत में इजाफा इसी तरह से बादस्तूर जारी रहा तो आने वाले अखिरी हफ्ते में यहां पर पेट्रोल के दाम 100 रुपए पहुंच जाएंगे। वहीं बात डीजल की कीमत बात करें तो जल्द ही 90 रुपए पार सकता है।

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। 63 डॉलर के करीब पहुंचने वाला डब्ल्यूटीआई 60 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है जबकि 65 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचने वाला ब्रेंट क्रूड 62 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा हैै।

पेट्रोल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 27 पैसे प्रति लीटर से 31 पैसे प्रति तक का इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में 31 पैसे प्रति लीटर का इजाफा होने के बाद दाम 90.19 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। वहीं कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद दाम क्रमश: 91.41 और 96.62 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। चेन्नई में 27 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद दाम 92.25 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

डीजल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार डीजल की कीमत में लगातार 11 वें दिन इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में डीजल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद दोनों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 80.60 और 84.19 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं मुंबई में 35 पैसे और चेन्नई में 32 पैसे की बढ़ोतरी के बाद दाम क्रमश: 87.67 और 85.63 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

50 दिन में कितना महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
वर्ष 2021 में अब तक पेट्रोल और डीजल के दाम करीब 7 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है। पहले बात डीजल की करें तो दिल्ली में 6.73 रुपए, कोलकाता में 6.75 रुपए, मुंबई में 7.16 रुपए और चेन्नई में 6.42 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हो चुका है। वहीं पेट्रोल की कीमत की बात की जाए तो दिल्ली में 6.48 रुपए, कोलकाता में 6.22 रुपए, मुंबई में 6.28 रुपए और चेन्नई 5.74 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है।

Hindi News / Business / Market News / पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगी आग, राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 90 रुपए के पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.