Lockdown के बीच मई में wholesale price inflation में राहत, सरकार की ओर से जारी हुआ आंकड़ा
Petrol Price में जबरदस्त इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में आज सबसे ज्यादा दाम देश की राजधानी दिल्ली में बढ़े हैं। 47 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के साथ यहां पर 76.73 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए हैं। कोलकाता और मुंबई में यह इजाफा 45 पैसे प्रति लीटर का हुआ है, जिसके बाद यहां पर दाम क्रमश: 78.55 और 83.62 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल की कीमत में 41 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है, जिससे यहां पर दाम 80.37 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं।
Diesel Price दाम नए स्तर पर
वहीं दूसरी ओर डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिल रही है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में नई दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश: 57 पैसे, 51 पैसे, 54 पैसे और 48 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद चारों महानगरों में डीजल के दाम क्रमश: 75.19 रुपए, 70.84 रुपए, 73.75 रुपए 73.17 रुपए प्रति लीटर पर पहुुंच गए हैं। जल्द ही डीजल अपने रिकॉर्ड लेवल को पार कर जाएगा।
सरकार Emergency Credit Line Guarantee Scheme से करेगी MSME की समस्या का खात्मा
10 दिनों में हुआ इतना इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में 10 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में बेतहाशा इजाफा देखने को मिला है। पहले बात पेट्रोल की करें तो देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में क्रमश:5.47 रुपए, 5.40 रुपए, 5.32 रुपए और 4.81 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जबकि डीजल के दाम में क्रमश: 5.81 रुपए, 5.32 रुपए 5.53 रुपए और 4.99 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
गुजरात सरकार ने किया वैट में इजाफा
वहीं दूसरी ओर पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच गुजरात सरकार ने राज्य की आम जनता को तगड़ा झटका दिया है। सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दाम कमें दो रुपए प्रति लीटर के हिसाब से वैट में इजाफा कर दिया है। सरकार के अनुसार राज्य के रेवेन्यू में इजाफा करने के लिए ऐसा किया गया है। राज्य में आज से नई दरें लागू हो गई हैं। दो रुपए वैट और ऑयल कंपनियों के इजाफे के बाद आज अहमदाबाद में पेट्रोल के दाम 74.34 रुपए और डीजल की कीमत 72.68 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।