बाजार

Petrol Diesel Price Today : दिल्ली में 92 रुपए के पार हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत में 25 पैसे का इजाफा

Petrol Diesel Price Today : देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 22 से 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 24 पैसे से 27 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हो चुका है।

May 12, 2021 / 08:07 am

Saurabh Sharma

Petrol prices …..पेट्रोल-डीजल के दाम फिर बढ़े, कोरोना के साथ महंगाई का झेलना होगा दंश

Petrol Diesel Price Today। पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा बुलेट ट्रेन की रफ्तार की तरह देखने को मिल रहा है। देश के चारों महानगरों में लगातार तीसरे दिन फ्यूल की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। पेट्रोल की कीमत में 22 से 25 पैसे प्रति लीटर और डीजल की कीमत में 24 पैसे से 27 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हो चुका है। जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 92 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच चुके हैं। जबकि डीजल की कीमत 82.50 रुपए के पार चली गई है। वहीं दूसरी ओर कच्चे तेल की कीमत में भी स्थिरता देखने को मिल रही है। ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 68 डॉलर पर जमे हुए हैं। जबकि अमरीकी फ्यूल 65 डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा हैं।

पेट्रोल की कीमत में इजाफा
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में लगातार दूसरे दिन 22 पैसे से लेकर 25 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जिसके बाद यहां पर दाम 92.05 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता और मुंबई में 24 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 92.16 और 98.36 रुपए प्रति लीटर का हो चुकी हैं। चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद दाम 93.84 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

डीजल की कीमत में बढ़ोतरी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में लगातार दूसरे दिन 24 पैसे प्रति लीटर से लेकर 27 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली और कोलकाता में 25 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिला है। जिसके बाद दोनों महानगरों में दाम क्रमश: 82.61 रुपए और 85.45 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। सबसे ज्यादा दाम मुंबई में 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ें हैं, ऐसे में यहां पर दाम 89.75 रुपए प्रति लीटर हो चुके हैं। वहीं चेन्नई में डीजल की कीमत 24 पैसे प्रति लीटर का इजाफा देखने मिला है, जिसके बाद यहां पर दाम 87.49 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

मई में कितना महंगा हुआ पेट्रोल और डीजल
चार दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 1.75 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा का इजाफा देखने को मिल चुका है। पहले बात पेट्रोल की करें तो दिल्ली में पेट्रोल 1.65 रुपए, कोलकाता में 1.54 रुपए, मुंबई में 1.53 रुपए और चेन्नई में 1.43 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिल चुकी है। जबकि डीजल में ज्यादा इजाफा देखने को मिला है। देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 1.88 रुपया, कोलकाता में 1.84 रुपया, मुंबई में 1.94 रुपया और चेन्नई में 1.74 रुपए प्रति लीटर का इजाफा देखने को मिल चुका है।

Hindi News / Business / Market News / Petrol Diesel Price Today : दिल्ली में 92 रुपए के पार हुआ पेट्रोल, डीजल की कीमत में 25 पैसे का इजाफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.