कंपनी बायबैक करेगी शेयर्स
कंपनी के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वे अपनी कैमेन आइलैंड रजिस्टर्ड एंटिटी, आरए हॉस्पिटैलिटी होल्डिंग्स के माध्यम से OYO के शुरुआती इन्वेस्टर्स से 14,000 करोड़ रुपए के शेयर बायबैक कर रहे हैं। शेयर्स के बायबैक को लेकर ओयो ने एक विज्ञप्ति भा जारी की है, जिसमें कंपनी ने कहा है कि उसके पुराने लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और सिकोया इंडिया फाउंडर की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए अपने शेयर बेच रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बैक खातों से 1 करोड़ से ज्यादा का कैश निकालने पर कटेगा TDS, वित्त विधेयक में सरकार ने किया बदलाव
2013 में ओयो ने शुरु की थी सर्विस
आपको बता दें कि रितेश अग्रवाल ने साल 2013 में ओयो होटल्स एंड होम्स की स्थापना की थी। फिलहाल इस समय ओयो के 23,000 से ज्यादा होटल और 46,000 से ज्यादा वेकेशन होम्स हैं। इस समय भारत में ओयो की संख्या बढ़ती जा रही है और देश के ग्राहकों को भी ओयो की सर्विस काफी पसंद आ रही है। कंपनी की इस समय मौजूदा हिस्सेदारी 9 से 10 फीसदी है। जोकि भविष्य में बढ़कर करीब 30 फीसदी हो जाएगी।
बड़े-बड़े निवेशकों ने ओयो में लगाया पैसा
बाजार में भी ओयो ने अपनी अच्छी पहचान बनाई है। इस समय बाजार में बड़े-बड़े निवेशकों ने ओयो में पैसा लगा रखा है। इसमें एयरबीएनबी, सॉफ्टबैंक विजन फंड, लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स, ग्रीनओक कैपिटल, सिकोइया कैपिटल इंडिया, हीरो इंटरप्राइज जैसे कई निवेशक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: जेट के धराशायी होने से बढ़ा इंडिगो का मुनाफा, Q1 में हुआ 1,203 करोड़ रुपए का लाभ
रितेश अग्रवाल ने किया समझौता
इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल ने आरए हॉस्पिटैलिटी होल्डिंग्स (कैमेन) के माध्यम से 2 बिलियन डॉलर के प्राइमरी और सेकंडरी मैनेजमेंट इन्वेस्टमेंट राउंड के लिए हस्ताक्षर किये हैं। कंपनी ने बताया कि इन राउंड्स के लिए ग्लोबल इंस्टीट्यूशनल बैंकों और फाइनेंशियल पार्टनर्स द्वारा सपोर्ट किया जा रहा है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्ट्री,अर्थव्यवस्था,कॉर्पोरेट,म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App