सस्ते में मिलेगा सिलेंडर
पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनियों ने रसोई गैस के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 28 पैसे बढ़ गए हैं, लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि एलपीजी रसोई गैस बुकिंग के दौरान सरकारी कंपनी ( HPCL , BPCL और ioc ) छूट देती है। इस खास छूट के बारे में बहुत कम लोगों को पता है, जिसके कारण लोग इसका लाभ नहीं उठा पाते हैं।
ये भी पढ़ें: Paytm पर मंडरा रहे संकट के बादल, रिलायंस के कारण ठप्प हो सकता है भारत में ई-कॉमर्स का कारोबार
ऑनलाइन बुकिंग पर मिलेगी खास छूट
आपको बता दें कि इस खास छूट का फायदा आप तब ही उठा सकते हैं जब आप ऑनलाइन गैस की बुकिंग कराते हैं और पेमेंट भी ऑनलाइन ही करते हैं। ऑफलाइन गैस की बुकिंग कराने वाले इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं। खास बात यह है कि यह डिस्काउंट न केवल सब्सिडी वाले सिलेंडर पर मिलेगा, बल्कि बगैर सब्सिडी वाले सिलेंडर पर भी ये मान्य है।
कैशलेस लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए
आपको बता दें कि भारत को डिजिटल बनाने और कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार की ओर से ये स्कीम शुरू की गई थी, जिसके बाद ग्राहकों को इसमें गैस की बुकिंग करने पर खास छूट दी गई है। इस स्कीम के तहत अगर आप गैस बुकिंग करते हैं और कैशलेस लेनदेन करते हैं, तो आपको सीधे 5 रुपए की छूट मिलती है। आपको हर बार सिलेंडर बुकिंग पर 5 रुपए की छूट मिलती है।
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार में ONGC के आए बुरे दिन, 63 साल के निचले स्तर पर पहुंचा कैश रिजर्व
ऐसे पा सकते हैं छूट
इस स्कीम के बारे में आपको सभी जानकारी कंपनी की वेबसाइट पर मिल जाएगी। इसके अलावा अगर आप गैस बुकिंग के दौरान हमेशा छूट पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको सिर्फ बुकिंग के दौरान भुगतान करने का तरीका बदलना होगा। भुगतान करने का तरीका बदलकर आप हर बार एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने के दौरान छूट पा सकते हैं।