अगर Divish Lab के रिटर्न की बात करें तो लिस्टिंग के एक साल के अंदर ही ये शेयर 9 रुपए से उठकर 83.70 रुपए पर पहुंच गया। जो करीब 830 फीसदी का रिटर्न है। इसके बाद भी अगर किसी ने इस शेयर में निवेश किया तो लिस्टिंग के बाद के शुरुआती 5 सालो में 308.36 फीसदी का रिटर्न मिला है, और अगर कुल मिलाकर बात करे तो 9 रुपये से 4920 रुपए प्रति शेयर पहुंच गया है जो करीब 546 गुना ज्यादा रिटर्न है।
Divish lab के शेयरों में किसी ने 20 हजार का जिसने निवेश किया था तो एक साल के अंदर ही उसके 20 हजार के 36,754 रुपए हो गए। वही अगर किसी ने Divis Lab में 20 हजार का निवेश 5 साल के लिए किया तो उसके 20 हजार 6.85.244 रुपए में बदल गए।
एसएमजी ग्लोबल सिक्योरिटी (SMC Global Securities) के सीनियर रिसर्च एनालिटिक्स मुद्रित गोयल ने Divis Lab के शेयरों पर अपनी राय दी है जिसके उन्होंने 4600 की प्राइस पर ब्रेकआउट दिया है लेकिन अगर यह इससे आगे बढ़ता है तो 5000 तक जा सकता है इसलिए अभी भी एक्सपर्ट के अनुसार इससे पैसा कमाया जा सकता है।