LIC Policy Holders के लिए खुशखबरी, पैसे निकालने का नियम 30 जून तक किया आसान
सेबी का अहम बदलाव
जानकारी के अनुसार एक्सचेंज ट्रेडेड कमोडिटी डेरिवेटिव्स के जरिए लगाए गए रुपयों के निपटारे के लिए म्यूचुअल फंड के पास मौजूद सोना व चांदी बेचने की समयसीमा को बढ़ा दिया गया है। सेबी के सर्कूलर के अनुसार सोने और चांदी की बिक्री की समय सीमा अब 180 दिन कर दिया गया है। अन्य सामानों के लिए यह टाइमलाइन अनुबंध के तत्काल अगले दिन तक होगी। इससे पहले यह टाइमलाइन सभी सामानों के निए 30 दिन थी।
Coronavirus Drug पर Sun Pharma को बड़ी कामयाबी, Clinical Trial के लिए मिली मंजूरी
बीएसई और एनएसई में भी सोने और चांदी का कारोबार
इससे पहले बांबे स्टॉक एक्सचेंज में सोने और चांदी का कारोबार चाचलू हो चुका है। बीएसइग ने सोने और चांदी में छोटे लॉट के कांट्रैक्ट में डेरीवेटिव कारोबार शुरू कर दिया है। कारोबार में गोल्ड मिनी और सिल्वर किलो जैसे कांट्रैक्ट को शामिल किया गया है। वहीं नेशनल स्टॉक एकसचेंज में गोल्ड मिनी में 8 जून से कारोबार शुरू होगा। 100 ग्राम में गोल्ड मिनी ( Gold Mini ) और चांदी में सिल्वर किलो कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत हुई है। इस कारोबार से वायदा कारोबारियों को भविष्य की कीमतों में घट-बढ़ से बचाव का मौका मिलेगा।