बाजार

Giants Shares में कमजोरी से बाजार की कमजोर शुरूआत, सेंसेक्स 55 अंक की गिरावट

सेंसेक्स 55.56 अंकों की गिरावट के साथ 41625.98 अंकों पर
निफ्टी 50 10.45 अंकों की गिरावट के बाद 12261.35 अंकों पर

Dec 23, 2019 / 10:09 am

Saurabh Sharma

Sensex

नई दिल्ली। शेयर बाजार ( share market ) में शुरूआती कमजोरी देखने को मिल रही है। इस कारण रुपए में मामूली गिरावट और एशियाई बाजारों में मिले जुले प्रदर्शन को माना जा रहा है। वहीं बड़ी कंपनियों के शेयरों में शुरूआती गिरावट देखने को मिल रही है। रिलायंस का शेयर ( RIL Share Price ) 2 फीसदी से ज्यादा कमजोर है। वहीं टाटा मोटर्स ( Tata Motors ) और भारती एयरटेल ( Bharti Airtel ) एवं भारती इंफ्राटेल ( Bharti Infratel ) के शेयरों में कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं सेक्टोरल इंडेक्स में ऑयल सेक्टर को छोड़कर हरे निशान पर दिखाई दे रहे हैं। छोटी और मझौली कंपनियों का सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं सेंसेक्स sensex ) और निफ्टी 50 ( Nifty 50 ) दोनों लाल निशान पर दिखाई दे रहा है।

सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
आज शेयर बाजार में कमजोरी दिखाई दे रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 55.56 अंकों की गिरावट के साथ 41625.98 अंकों पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 10.45 अंकों की मामूली गिरावट के बाद 12261.35 अंकों पर कारोबार कर रहा है। छोटी मझौली कंपनियों का इंडेक्स हरे निशान पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 26.19 और बीएसई मिड कैप 50.02 अंकों की बढ़त पर हैं। विदेशी निवेश का इंडेक्स भी हरे निशान पर दिखाई दे रहा है। सीएनएक्स मिडकैप 71.60 अंकों की बढ़त देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : – 90 पैसे प्रति लीटर महंगा हुुआ डीजल, पेट्रोल के दाम में स्थिरता जारी

सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली
सेक्टोरल इंडेक्स में हरियाली देखने को मिल रही है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 204.80 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। ऑटो 59.62, बैंक एक्सेचेंज 88.69 अरैी बैंक निफ्टी 54.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। कैपिटल गुड्स 35.72, एफएमसीजी 41.31, हेल्थकेयर 31.53, आईटी 65.79, मेटल 96.81, पीएसयू 13.36 और टेक 24.60 अंकों की बढ़त देखने को मिल रहा है। वहीं ऑयल सेक्टर में 30.35 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है।

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो यूपीआई के शेयरों की बात करें तो 2.51 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। जी लिमिटेड के शेयरों की बात करें तो 2.27 फीसदी, बीपीसीएल 2.11 फीसदी, जेएसडब्ल्यू 1.51 फीसदी और वेदांता लिमिटेड 1.21 फीसदी बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो रिलायंस के शेयरों में 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। नेस्ले इंडिया के शेयरों में 0.45 फीसदी, कोल इंडिया 0.45 फीसदी, एचडीएसफी बैंक 0.39 और बजाज ऑटो 0.22 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / Giants Shares में कमजोरी से बाजार की कमजोर शुरूआत, सेंसेक्स 55 अंक की गिरावट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.