बाजार

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, रिलायंस इंडस्ट्रीज रही टॉप पर

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बढ़ोतरी हुई है
इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज रही टॉप पर
ITC का बढ़ा बाजार मूल्यांकन

Apr 28, 2019 / 11:22 am

Shivani Sharma

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, रिलायंस इंडस्ट्रीज रही टॉप पर

नई दिल्ली। सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ का बाजार पूंजीकरण ( मार्केट कैप ) पिछले सप्ताह 54,151.62 करोड़ रुपए बढ़ा है। इस वृद्धि में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस ( TCS ) की बड़ी हिस्सेदारी रही है। शुक्रवार को समाप्त हुए सप्ताह में शीर्ष 10 में से सिर्फ दो कंपनियों एचडीएफसी ( HDFC ) और एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) को बाजार पूजीकरण में नुकसान उठाना पड़ा है।


इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप

आलोच्य सप्ताह के दौरान टीसीएस ( TCS ) का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक 34,822.13 करोड़ रुपए बढ़कर 8,39,896.27 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। इसके अलावा इन्फोसिस ( Infosis ) का बाजार पूंजीकरण 9,043.69 करोड़ रुपए बढ़कर 3,22,033.94 करोड़ रुपए, रिलांयस इंडस्ट्रीज ( RIL ) का 5,419.63 करोड़ रुपए बढ़कर 8,82,005.44 करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक ( icici bank ) का 1,627.51 करोड़ रुपए बढ़कर 2,62,645.88 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलीवर ( HUL ) का 1,363.76 करोड़ रुपए बढ़कर 3,77,470.33 करोड़ रुपए और भारतीय स्टेट बैंक ( SBI ) का 1,249.45 करोड़ रुपए बढ़कर 2,78,715.62 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।


ये भी पढ़ें: रविवार को एक बार फिर स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के भाव, आम आदमी को राहत का सिलसिला जारी


ITC का बढ़ा बाजार मूल्यांकन

वहीं आईटीसी ( ITC ) का बाजार मूल्यांकन 367.76 करोड़ रुपए बढ़कर 3,73,459.21 करोड़ रुपए और कोटक महिंद्रा बैंक ( Kotak Mahindra bank ) का बाजार पूंजीकरण 257.69 करोड़ रुपए बढ़कर 2,63,047.09 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।


इन कंपनियों का गिरा मार्केट कैप

एचडीएफसी ( HDFC ) का बाजार मूल्यांकन 5,052.42 करोड़ रुपए गिरकर 3,39,906.42 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) का बाजार पूंजीकरण 3,662.39 करोड़ रुपए कम होकर 6,20,015.67 करोड़ रुपए पर आ गया है।


ये भी पढ़ें: सोना-चांदी साप्ताहिक समीक्षा: गिरावट पर लिवाली से सोने में मजबूती, चांदी भी चमकी


रिलायंस इंडस्ट्रीज रही टॉप पर

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) शीर्ष पर बनी रही है। इसके बाद टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), आईटीसी(ITC), एचडीएफसी(HDFC), इन्फोसिस(INFOSIS), भारतीय स्टेट बैंक(SBI), कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 72 अंक या 0.18 फीसदी के नुकसान से 39,067.33 अंक पर आ गया है।

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार,फाइनेंस,इंडस्‍ट्री,अर्थव्‍यवस्‍था,कॉर्पोरेट,म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App

Hindi News / Business / Market News / सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 8 कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप, रिलायंस इंडस्ट्रीज रही टॉप पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.