यह भी पढ़ेंः- मैक्स की वापसी पर वैश्विक विस्तार योजना पर स्पाइसजेट ने लगाया दांव
अभी तक किया है सिर्फ इतना ही निवेश
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एलआईसी की ओर से इस वर्ष अभी तक 33 हजार करोड़ रुपए का निवेश शेयर बाजार में किया गया है। साल की दूसरी छमाही में इसके बढऩे के आसार दिखाई दे रहे हैं। वर्ष 2019 में एलआईसी बांड मार्केट और शेयर बाजार में 3.49 लाख करोड़ रुपए के निवेश का मन बना रहा है। वहीं छमाही कमाई के लिहाज के काफी महत्व रखती है। अक्टूबर के बाद लोग अपना टैक्स बचाने के लिए एलआईसी में ज्यादा निवेश करते हैं। पॉलिसीधारकों के रुपयों को ही निवेश में इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ेंः- जीएसटी का वार्षिक रिटर्न भरने की समय सीमा बढ़ी, अब 31 दिसंबर तक करा सकेंगे जमा
आईडीबीआई के खरीदे थे 51 फीसदी शेयर
बीते तीन वित्त वर्षों से शेयर बाजार में तेजी बनी बनी हुई है। सेंसेक्स 40 हजार के पार चला गया है। वहीं निफ्टी भी 12 हजार के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं पिछले साल एलआईसी ने शेयर बाजार में लिस्टेड बैंक आईडीबीआई के 51 फीसदी शेयर खरीदे थे। एलआईसी ने आईडीबीआई बैंक में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के दौरान 21,600 करोड़ रुपए का निवेश किया और बैंक को धन मुहैया कराने में सरकार से सहायता मांगी।