बाजार

20 साल की सबसे बड़ी उंचाई पर आईटी दिग्गज विप्रो, जानिए निवेशकों की कितनी हुई कमाई

52 हफ्तों की नई उंचाई पर पहुंचा विप्रो का शेयर, 20 साल बाद देखने को मिला कंपनी के शेयरों का इतना स्तर
कारोबारी सत्र के दौरान 2 बजकर 30 मिनट पर कंपनी के मार्केट कैप में 11 हजार करोड़ से ज्यारदा इजाफा

Oct 05, 2020 / 03:14 pm

Saurabh Sharma

IT giants Wipro Share at 20-year high, know how much investors earn

नई दिल्ली। जहां एक ओर टीसीएस के शेयरों में उछाल की चर्चा चारों ओर हो रही है। वहीं देश की दूसरी आईटी कंपनी विप्रो की चर्चा भी काफी जोरों पर है। वास्तव में विप्रो के शेयरों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। आईटी सेक्टर की इस दिग्गज के कंपनी के शेयर 20 साल के बाद सबसे बड़ी उंचाई पर हैं। वहीं विप्रो के शेयरों ने कारोबारी सत्र में 52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंच गया है। वहीं निवेशकों को भी बड़ा फायदा हुआ है। कंपनी के मार्केट में 11 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। आपको बता दें कि इस सप्ताह आईटी कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं। जानकारों की मानें तो दूसरी तिमाही नतीजे पहली तिमाही के मुकाबले ज्यादा बेहतर हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः- आलू की महंगाई से राहत मिलने के आसार नहीं, 60 रुपए से ज्यादा हो सकते हैं दाम

52 हफ्तों की उंचाई पर विप्रो का शेयर
आज कंपनी का शेयर 52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंच गया है। आंकड़ों की मानें तो मौजूदा समय यानी 2 बजकर 35 मिनट पर कंपनी का शेयर 6.39 फीसदी यानी 19.90 रुपए की तेजी के साथ 333 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी का शेयर 334.45 रुपए के साथ 52 हफ्तों की उंचाई पर पहुंच गया। जबकि आज कंपनी का शेयर 315.75 रुपए पर खुला था। जबकि बीते कारोबारी सत्र में कंपनी का शेयर 313 रुपए पर बंद हुआ था।

यह भी पढ़ेंः- रिलायंस के बाद ऐसा करने वाली टीसीएस बनी दूसरी कंपनी, शेयरों में करीब 6 फीसदी का इजाफा

20 साल के सबसे उंचे स्तर पर कंपनी का शेयर
इस तेजी की वजह से कंपनी का शेयर 20 साल के सबसे उच्चतम स्तर पर चला गया है। वैसे कंपनी के शेयर ने अपने 20 साल के पुराने रिकॉर्ड को नहीं तोड़ा है। 22 फरवरी 2000 को कंपनी का शेयर 388.12 रुपए के ऑल टाइम हाइ पर पहुंच गया था। मौजूदा समय में अभी तक कंपनी का शेयर नहीं पहुंच सका है। जानकारों की मानें तो जल्द ही कंपनी के शेयरों में सबसे बड़ी तेजी देखने को मिल सकती है। आईटी सेक्टर में बूम जारी रहने के कारण ऐसा देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः- डोनाल्ड ट्रंप में सुधार की खबरों से भारत समेत एशियाई बाजारों ने भरी हुंकार, सेंसेक्स 39 हजार के पार

11,500 करोड़ रुपए के मार्केट कैप का इजाफा
अगर बात कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो आज कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के मार्केट कैप में 11,500 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला है। अगर बात आंकड़ों से करें तो बीते कारोबारी सत्र में कंपनी का मार्केट कैप 1,78,877.96 करोड़ रुपए था। जबकि आज सोमवार को दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर कंपनी का मार्केट कैप 1,90,393.59 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। अगर इन दोनों के मार्केट कैप के अंतर को देखें तो 11,515.63 करोड़ रुपए का है।

Hindi News / Business / Market News / 20 साल की सबसे बड़ी उंचाई पर आईटी दिग्गज विप्रो, जानिए निवेशकों की कितनी हुई कमाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.