बाजार

आईटी, ऑटो और फार्मा के दम पर शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 46200 अंकों के करीब

आईटी कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन तेजी कायम, विप्रो का शेयर 3 फीसदी से ज्यादा
निफ्टी में 50 अंकों की तेजी, 13500 से ज्यादा अंकों पर कायम, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 300 अंकों की बढ़त

Dec 23, 2020 / 10:36 am

Saurabh Sharma

Share Market Today : हरे निशान पर खुला शेयर बाजार

नई दिल्ली। बुधवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कारण है आईटी सेक्टर में बढ़त। विप्रो की नई डील के कारण शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है। वहीं ऑटो, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स कंपनियों में तेजी का माहौल बना हुआ है। दूसरी ओर बैंकिंग सेक्टर में दबाव देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से वो सपाट स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। आपको बता दें कि दुनियाभार में कोरोना के नए स्ट्रेन का खौफ कायम है। भारत में भी ब्रिटेन से यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसकी वजह से देश भी चिंता बनी हुई है।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना नया स्ट्रेन ‘खतरनाक’ तो 42 दिन में प्रभावी वैक्सीन

शेयर बाजार में तेजी
आज शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमख सूचकांक सेंसेक्स 177.30 अंकों की तेजी के साथ 46183.99 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 50 से ज्यादा अंकों की बढ़त के साथ 13516.30 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 256.14, बीएसई मिड-कैप 195.89 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 252.60 अंकों की तेजी बनाए हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः- कारोबारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, दिल्ली सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला

सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
वहीं दूसरी ओर सेक्टोरल इंडेक्स में कुछेक सेक्टर को छोड़कर तेजी देखने को मिल रही है। क्रूड ऑयल के दाम में गिरावट आने के कारण ऑयल सेक्टर 57.97 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि बैंक एक्सचेंज और बैंक निफ्टी दोनों क्रमश: 27.75 और 6.20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ दबाव में कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बीएसई आईटी लगातार दूसरे तेजी बनाए हुए हैं और 378.61 अंकों पर कारोबार कर रहा है। कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 335.05 अंकों बढ़त देखने को मिल रही है। ऑटो और फार्मा सेक्टर क्रमश: 224.03 और 245.88 अंकों की अच्छी बनाए हुए हैं। कैपिटल गुड्स 96.55, बीएसई एफएमसीजी 63.90, बीएसई मेटल 58.49, बीएसई पीएसयू 5 और बीएसई टेक 140.50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : दिन 16, पेट्रोल और डीजल का दाम नहीं बदला

बढ़त और गिरावट वाले शेयर्स
पहले बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो विप्रो के शेयरों में 2.69 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जबकि सिपला, मारुति सुजुकी इंडिया और इंफोसिस का शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं टाटा मोटर्स का शेयर 1.42 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में ओएनजीसी 1.27 फीसदी, हाउसिंग डेवलपमेंट फायनांस कॉरपोरेशन 0.56 फीसदी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी 0.52 फीसदी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.43 फीसदी और डिविस लेबोरेटरीज का शेयर 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

Hindi News / Business / Market News / आईटी, ऑटो और फार्मा के दम पर शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 46200 अंकों के करीब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.