शेयर बाजार ने भरी हुंकार
शेयर बाजार ने आज जबरदस्त हुंकार भरी है। काफी दिनों के बाजार में बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1027.02 अंकों की बढ़त के साथ 31629.63 अंकों पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एकसचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 292.60 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से सूचकांक 9285.40 अंकों पर कारोबार कर रहा है। बीएसई स्मॉल कैप 268.72 और बीएसई मिड-कैप 306.34 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं विदेशी निवेशकों का इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप 394.10 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
चौतरफा तेजी
आज सेक्टोरल इंडेक्स में चौतरफा तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 957.00 और बैंक निफ्टी 855.80 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। बीएसई आईटी 490.23 अंकों की बढ़त है और बीएसई ऑटो 347.37 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 259.57, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 341.17, बीएसई टेक 218.75, तेल और गैस 166.77, बीएसई हेल्थकेयर 148.01, बीएसई मेटल 145.34 और बीएसई एफएमसीजी 71.01 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
टीसीएस के शेयरों में तेजी
टीसीएस के तिमाही नतीजों के मिलेजुले परिणाम आने की वजह से कंपनी के शेयरों में 7.12 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। एक्सिस बैंक 5.68 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 5.53 फीसदी, पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया 5.26 फीसदी और हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन 5.09 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो भारती इंफ्राटेल 0.44 फीसदी, हिंदुस्तान यूनीलीवर 0.30 फीसदी और नेस्ले इंडिया के शेयरों में 0.18 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।
करीब 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा
आज शेयर बाजार के निवेशकों को बाजार खुलते ही करीब 4 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। गुरुवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ था तब बीएसई का मार्केट कैप 1,20,67,231.70 करोड़ रुपए था। जो बाजार खुलते ही 1,24,08,648.87 करोड़ रुपए हो गया। दोनों के अंतर को देखें तो करीब 4 लाख करोड़ रुपए हो रहा है। यही निवेशकों का लाभ है।