बाजार

अमरीका-चीन ट्रेड डील से भारत समेत एशियाई बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 144 अंक चढ़ा

निफ्टी 42 अंकों की तेजी के बाद 11350 अंकों के करीब
आईटी और टेक को छोड़ सभी सेक्टर हरे निशान पर खुले

Oct 14, 2019 / 09:48 am

Saurabh Sharma

Sensex down 40750 points, Nifty below 12030 due to global weakness

नई दिल्ली। अमरीका द्वारा चीन के सामानों पर टैरिफ पर रोक लगाने की खबर से भारत समेत सभी एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। आंकड़ों की बात करें तो बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 144 अंकों की तेजी के साथ 38250 अंकों पर कारोबार कर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 42 अंकों की तेजी के बाद 11350 अंकों के करीब कारोबार कर रहा है। बैंकिंग सेक्टर हरे निशान पर मजबूत हो रहा है। वहीं आईटी और टेक सेक्टर में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है। छोटी और मझौली कंपनियां कम बढ़त के साथ हरे निशान पर कारोबार कर रही हैं। बीएसई स्मॉलकैप 39.61 और बीएसई मिडकैप 37.10 अंकों की बढत के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, आज इतने चुकाने होंगे दाम

बैंकिग सेक्टर में तेजी, आईटी कमजोर
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें को बैंकिंग सेक्टर में तेजी देखने को मिल रही है। बैंक एक्सचेंज 249.85 और बैंक निफ्टी 193.00 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। कैपिटल गुड्स 120.83, ऑटो 67.44, एफएमसीजी 59.60, हेल्थकेयर 57.17, मेटल 91.94, तेल और गैस 77.30 और पीएसयू 33.60 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर आईटी सेक्टर में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। आईटी 139 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। टेक सेक्टर में 57.75 और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 8.44 अंकों की गिरावट के साथ हैं।

यह भी पढ़ेंः- एयर इंडिया ने कहा, तेल कंपनियों के साथ मुद्दों को जल्द सुलझाया जाएगा

स्टील कंपनियों के शेयरों में तेजी
पहले बात शेयर बाजार की बढ़त वाली कंपनियों के शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। टाटा मोटर्स के शेयर्स 3.83 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। पहीं वेदांता के शेयरों में भी 2.41 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। आईओसी के शेयरों में 2.06 फीसदी की तेजी है। आज देश की दो प्रमुख स्टील कंपनियों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। जेएसडब्ल्यू स्टील और टाटा स्टील दोनों क्रमश: 2.03 और 2.02 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं गिरावट वाले शेयरों में इंफोसिस 2.87 फीसदी, यूपीएल 2.16 फीसदी, टीसीएस 0.75 फीसदी, जी लिमिटेड 0.60 फीसदी और हीरो मोटर्स कॉरपोरेशन के शेयरों में 0.57 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / अमरीका-चीन ट्रेड डील से भारत समेत एशियाई बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 144 अंक चढ़ा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.