यह भी पढ़ेंः- चेस खेलने वाली फोटो पर क्यों ट्रोल हो गई मल्लिका शेहरावत, जानिए इसकी बड़ी वजह
इंडियामार्ट के शेयरों में 7 फीसदी की गिरावट
आज दिनभर ऊंचाई पर रहने के बाद कंपनी के शेयरों में बाजार बंद होने से पहले 7 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। निवेशकों की ओर मुनाफा वसूली की वजह से शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर करीब 7 फीसदी यानी 314.60 रुपए की तेजी के साथ 4265 रुपए पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज कंपनी का शेयर 4207.50 रुपए के न्यूनतम स्तर पर भी गया था। जबकि कंपनी का शेयर आज 4569 पर खुला था।
यह भी पढ़ेंः- Netflix offers: बिना अकाउंट बनाए देख पाएंगे में फ्री मूवीज और वेब सीरीज
आज 52 हफ्तों की ऊंचाई पर गया था शेयर
वहीं आज कंपनी का शेयर मंगलवार के मुकाबले करीब 6 रुपए की कमजोरी के साथ खुला था। उसके बाद जबरदस्त तेजी देखने को मिली और कल की क्लोजिंग के मुकाबले कंपनी का शेयर करीब 150 रुपए उछाल के साथ 4727.95 रुपए पर पहुंच गया। यही कंपनी का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर भी है। उसके बाद से निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली का दौर शुरू हो गया। आपको बता दें कि कल कंपनी का शेयर 4575.05 रुपए पर बंद हुआ था।
चार दिनों में 1200 रुपए तक उछल चुका है शेयर
वहीं दूसरी ओर बीते चार कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयरों में 1200 रुपए कर उछाल आ चुका है। बीएसई से मिले आंकड़ों के अनुसार 31 जुलाई को कंपनी का शेयर 3511.25 रुपए पर खुला था, और आज शेयर 4727.95 रुपए पर आ गया। यानी इस दौरान कंपनी के शेयर में करीब 1200 रुपए की तेजी देखने को मिली। जानकारों की मानें तो लगातार चार सत्र की तेजी के साथ निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली की जा रही है। जिसका कंपनी के शेयरों में देखने को मिल रहा है। मुमकिन है कि शुक्रवार को भी कंपनी के शेयरों में गिरावट का दौर देखने को मिले।