एशिया के टॉप 5 देशों में भारत
सबसे ज्यादा एफडीआई प्राप्त करने वाले टॉप 5 एशियाई देशों में भारत का नाम शामिल रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2020 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ( FOREIGN DIRECT INVESTMENT ) में 40 फीसदी की गिरावट आने का अनुमान लगाया गया है। अगर ऐसा होता है तो आंकड़ों के हिसाब से 2005 के बाद पहली बार ऐसा होगा जब भारत में FDI घटेगा । इससे पहले 2018 में भारत में 42 अरब डॉलर का निवेश आया था और उस साल भारत को 12वां स्थान मिला था।
कोरोना वायरस महामारी ( CORONAVIRUS PANDEMIC ) के चलते एशिया के विकासशील देशों ( DEVELOPING COUNTRIES ) में एफडीआई ( FOREIGN DIRECT INVESTMENT ) प्रवाह 2020 में 45 प्रतिशत तक घटने का अनुमान लगाया गया है। साउथ एशियाई देशों ( SOUTH ASIAN COUNTRIES ) में भी एफडीआई में 2020 के दौरान गिरावट आने का अनुमान है।
यहां ध्यान देने वाली बात ये भी है कि इस साल भारत सरकार विेदेशी निवेस खासतौर पर चायना से आने वाले निवेश को लेकर काफी सख्त रूख अपना रहा है । ऐसे में देखना होगा कि भारत के आर्थिक हालात पर इसका क्या असर पडे़गा।