यह भी पढ़ें – आर्सेलरमित्तल ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड के दावे का किया खंडन, कहा- हम एस्सार स्टील को 42 हजार करोड़ रुपए नकदी में दे रहे
चार लिस्टेड कंपनियां हैं एचडीएफसी समूह का हिस्सा
HDFC का कुल मार्केट कैप 11.53 लाख करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गया, जबकि टाटा ग्रुप का मार्केट कैप 11.42 लाख करोड़ रुपए है। टाटा ग्रुप की कुल 17 फम्र्स की लिस्टिंग की गई है। एचडीएफसी के कुल 4 फम्र्स हैं, जिनका नाम एचडीएफसी लिमिटेड ( HDFC Limited ), एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ), एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस ( HDFC Standard Life Insurance ) कंपनी और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट ( HDFC Asset Management ) कंपनी है। एचडीएफसी लिमिटेड का कुल मार्केट कैप 3.71 लाख करोड़ रुपए का है, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का कुल मार्केट कैप 80,493 करोड़ रुपए, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का कुल मार्केट कैप 35,208 करोड़ रुपए है।
यह भी पढ़ें – TRAI जारी करने जा रही नया नियम, जल्द ही सस्ता होगा टीवी देखना
मार्केट कैप के मामले में एचडीएफसी बैंक देश की तीसरे सबसे बड़ी कंपनी
आपको बता दें कि बीते पांच साल में एचडीएफसी ग्रुप के कुल मार्केट कैप में 1.5 गुना से भी अधिक की तेजी देखने को मिली है। मार्केट कैप के मामले में 6.65 लाख करोड़ रुपए के साथ एचडीएफसी देश की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है। मार्केट कैप के लिहाज से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 7.98 लाख करोड़ रुपए के साथ और मुकेश अंबानी की स्वामित्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज 8.58 लाख करोड़ रुपए देश की सबसे बड़ी कंपनी है। टाटा समूह की लिस्टेड कंपनियों में टीसीएस, टाटा स्टील., टाटा मोटर्स, टाटा केमिकल्स, इंडियन होटल्स, टाटा ग्लोबल और वोल्टाज जैसी कंपनियों का नाम है।