भारत की जीडीपी में आउटसोर्सिंग इंडस्ट्री का योगदान करीब आठ फीसदी है। ऐसे में यह अर्थव्यवस्था के लिहाज से अच्छी खबर है। हालिया बड़े सौदों के चलते नियुक्तियों में 30 फीसदी इजाफा देखने को मिला है। इंडस्ट्री के लीडर्स के अनुसार, इसमें 2019 के मुकाबले 2020 में करीब 10 फीसदी की वृद्धि रही। हालांकि अप्रेल में इंडस्ट्री में थोड़ी दिक्कतें आईं, लेकिन इससे कंपनियों के कारोबार पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा।
तेजी की वजह-
ऑर्डर बढऩे की वजह से मजबूत हायरिंग सेंटिमेंट रहा है, जिससे तेजी आई। साथ ही इंडस्ट्री में अनिश्चितता के इस काल में हाइब्रिड वर्क एनवायर्नमेंट से काम में परेशानी नहीं है। दुनियाभर में डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन में निवेश बढऩे का असर भी इंडस्ट्री पर पड़ा। लागत कम करने से आउटसोर्सिंग में उछाल आ रहा है।