बाजार

Telecom Sector को Govt का Booster Dose, 42,000 करोड़ रुपए की राहत

Telecom Companies को स्पेक्ट्रम पेमेंट पर दो साल की छूट देने की घोषणा
Bharti Airtel, Vodafone Idea और Reliane Jio को मिली बड़ी राहत
टेलिकॉम कंपनियों को Deferred Spectrum Payments कर तय ब्याज पर करना होगा भुगतान

Nov 21, 2019 / 12:15 pm

Saurabh Sharma

Govt’s Booster Dose to Telecom Sector, 42,000 Crore Rs Relief

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने देश की टेलीकॉम कंपनियों को बड़ी राहत ( Big relief to telecom companies ) देते हुए 42 हजार करोड़ रुपए का बूस्टर डोज दिया है। जानकारी के अनुसार आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी की मीटिंग में टेलीकॉम कंपनियों को स्पेक्ट्रम पेमेंट पर दो साल की छूट देने की घोषणा की गई है। इस छूट की वजह से भारती एयरटेल ( Bharti Airtel ), वोडाफोन आईडिया ( vodafone idea ) और रिलायंस जियो ( Reliance Jio ) को 42 हजार करोड़ रुपए का राहत मिलेगी। आपको बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों काफी दिनों से टेलीकॉम इंडस्ट्री ( telecom industry ) को राहत देने की बात कह रहे थे। अब देखने वाली बात होगी कि इस राहत का टेलीकॉम सेक्टर पर कितना असर देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं, जानिए अपने शहर के दाम

एजीआर की 92 हजार करोड़ की बढ़ गई थी देनदारी
बीता कुछ समय टेलीकॉम कंपनियों के अच्छा नहीं रहा है। सुप्रीम कोर्ट में चल रहे एजीआर विवाद का रिजल्ट भी सरकार के पक्ष में आ गया था। इस फैसले के बाद कंपनियों पर जुलाई 2019 तक लाइसेंस फीस, पेनाल्टी और इंटरेस्ट के रूप में 92,642 करोड़ की देनदारी और ज्यादा बढ़ गईं। इसेके अलावा एसयूसी की वजह से कंपनियों पर अक्टूबर महीने तक 55,054 करोड़ का और बोझ बढ़ गया था।

यह भी पढ़ेंः- Onion Price पर लगेगी लगाम, Modi Cabinet ने 1.2 लाख टन Onion Import को दी मंजूरी

टेलीकॉम कंपनियों ने की थी राहत की अपील
भारी भरकम कर्ज का बोझ सबसे ज्यादा भारती एयरटेल और वोडाफोन आईडिया पर पड़ा था। वोडाफोन ने तो भारत से अपना कारोबार समेटने के संकेत भी दे दिए थे। इसलिए दोनों कंपनियों ने सरकार से पेनल्टी और ब्याज माफ करने और मूल कर्ज चुकाने की समय सीमा में बढ़ोतरी की मांग की थी। कंपनियों ने शुरुआती दो सानों तक भुगतान की छूट भी मांगी थी। एयरटेल के कुल कर्ज में जुर्माना और ब्याज का रुपया 75 फीसदी है। आपको बता दें कि सितंबर के तिमाही नतीजों में कंपनियों को रिकॉर्ड कुल 74 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ।

यह भी पढ़ेंः- Telecom Sector Crisis : 7.88 लाख करोड़ का कर्ज, कैसे मिटेगा मर्ज?

7 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा कर्ज
टेलीकॉम सेक्टर पर 7.88 लाख करोड़ रुपए का भारी भरकम कर्ज है और यह 31 अगस्त 2017 के आंकड़ों के अनुसार है। दूरसंचार मंत्री इसमें से भारतीय कर्ज कुल 1.77 लाख करोड़ रुपए, विदेशी कर्ज 83,918 करोड़ रुपए और कुल बैंक/एफआई कर्ज 2.61 लाख करोड़ रुपए है। बैंक गारंटी 50,000 करोड़ रुपए है। दूरसंचार विभाग की डेफर्ड स्पेक्ट्रम लायबिलिटीज 2.95 लाख करोड़ रुपए है। अन्य तीसरे पक्ष की देनदारियां 1.80 लाख करोड़ रुपए हैं। इस तरह से कुल देनदारियां 7.88 लाख करोड़ रुपए की है।

Hindi News / Business / Market News / Telecom Sector को Govt का Booster Dose, 42,000 करोड़ रुपए की राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.