बाजार

धनतेरस के दिन सोने के दाम में 250 रुपए का उछाल, चांदी 900 रुपए चमकी

50 दिनों के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना, 39920 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंचा
चांदी 900 रुपए उछलकर 47800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई

Oct 25, 2019 / 05:16 pm

Saurabh Sharma

Gold Price

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी और घरेलू स्तर पर धनतेरस के मौके पर आई खुदरा मांग के बल पर शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 250 रुपए चमक कर 40 हजार के करीब बढ़ते हुए करीब 50 दिनों के उच्चतम स्तर 39920 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया और चांदी 900 रुपए उछलकर 47800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

यह भी पढ़ेंः- लगातार दूसरे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल 66 रुपए के स्तर पर आया

विदेशों में सोना और चांदी चमका
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंदन और न्यूयार्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 2.30 डॉलर चमककर 1505 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गया और दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 2.50 डॉलर बढ़कर 1501.40 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी 0.27 डॉलर की बढ़त लेकर 18.06 डॉलर प्रति औंस बोली गई। विश्लेषकों का कहना है कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर होने पर दिसंबर में जनमत संग्रह कराए जाने के ब्रिटेन की घोषणा के बाद से वहां की मुद्रा पर दबाव बना है जिसके कारण डॉलर में तेजी आयी है। डॉलर में रही तेजी से कीमती घातुओं में भी बढोतरी हुई है।

यह भी पढ़ेंः- धनतेरस के दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त, निफ्टी 11600 के पार

स्थानीय स्तर पर सोना और चांदी तेज
स्थानीय बाजार में आज धनतेरस के मौके पर खुदरा ग्राहकी देखी गई जिससे सोना स्टैंडर्ड 250 रुपए चढ़कर 39,920 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो पांच सितंबर के बाद को उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी लेकर 39,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 ग्राम के भाव पर स्थिर रही। चांदी में भी तेजी देखी गई। चांदी हाजिर 900 रुपए उछलकर 47,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा में 1139 रुपए की छलांग लगाकर 46,568 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी में उछाल के बावजूद सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा के भाव पर टिके रहे। कारोबारियों ने कहा कि धनतेरस के अवसर पर खुदरा ग्राहकी आ रही है लेकिन ऊंची कीमत की वजह से लोग कम मात्रा में खरीदी कर रहे हैं। चांदी सिक्का की मांग बहुत कम है। चांदी में सबसे अधिक लक्ष्मी गणेश जी प्रतिमा की मांग आ रही है। कुछ लोग चांदी के बर्तन भी खरीद रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- सीओएआई ने कहा, टेलीकाॅम सेक्टर के लिए सुप्रीम कोर्ट का फैसला विनाशकारी

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम: 39,920 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम: 39,750 रुपए
चाँदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 47,800रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम: 46,568 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई: 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई: 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम: 30,200 रुपए

Hindi News / Business / Market News / धनतेरस के दिन सोने के दाम में 250 रुपए का उछाल, चांदी 900 रुपए चमकी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.