बाजार

Gold Rate Today: अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना, 39 हजार प्रति 10 ग्राम के लिए रहें तैयार

सोना स्टैंडर्ड 1,060 रुपये चढकऱ 37,920 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।
चांदी हाजिर 650 रुपये की तेजी के साथ 43,670 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी।

Aug 07, 2019 / 05:02 pm

Ashutosh Verma

कटनी के इमलिया ग्राम पंचायत में सोना मिलने के बाद खदान खोलने की तैयारी

नई दिल्ली। स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 1,060 रुपये चढकऱ 37,920 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी में 37,850 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 200 रुपये की बढ़त में 27,800 रुपये रही।

सोने का अनुसरण करते हुये चांदी हाजिर 650 रुपये की तेजी के साथ 43,670 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी जो 02 मार्च 2017 के बाद का उच्चतम स्तर है। चांदी वायदा 695 रुपये की बढ़त में 42,985 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली एक-एक हजार रुपये चमककर क्रमश: 86 हजार और 87 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर रहे।

यह भी पढ़ें – SBI ब्याज दर: रेपो रेट में कटौती के बाद 15 आधार अंक घटाया MCLR, 10 अगस्त से प्रभावी

39 हजार के पार जा सकता है सोना

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी) अनुज गुप्ता ने बताया कि आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए कहा जा सकता है सोना 39 हजार प्रति 10 ग्राम के पार जा सकता है। चांदी में भी आने वाले दिनों में तेजी देखने को मिलेगी। चांदी में निवेशकों केा 45 हजार प्रति किलोग्राम का लक्ष्य रखना चाहिये।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी जबरदस्त तेजी

डॉलर की तुलना में रुपये में रही गिरावट से भी पीली धातु को समर्थन मिला। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 14.05 डॉलर चमककर 1,487.30 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,489.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया जो अप्रैल 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है। मंगलवार को भी इसमें 0.7 प्रतिशत की तेजी रही थी।

अक्टूबर का अमरीकी सोना वायदा 14.30 डॉलर चढकऱ 1,492.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर 0.32 डॉलर की बढ़त में 16.75 डॉलर प्रति औंस पर रही। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका और चीन के बीच व्यापार युद्ध गहराने से निवेशक सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु का रुख कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें – अब 24X7 कर सकते हैं NEFT के जरिए फंड ट्रांसफर, इस दिन से लागू होगा नया नियम

दिल्ली सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे :

सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 37,920 रुपये
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 37,850 रुपये
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम: 43,670 रुपये
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 42,985 रुपये
सिक्का लिवाली प्रति सैकड़ा : 86,000 रुपये
सिक्का बिकवाली प्रति सैकड़ा : 87,000 रुपये
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 27,800 रुपये

Hindi News / Business / Market News / Gold Rate Today: अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना, 39 हजार प्रति 10 ग्राम के लिए रहें तैयार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.