यह भी पढ़ेंः- Sebi ने दिया Investors को झटका, जानिए Share Market में किस तरह का देखने को मिला है असर
ग्लोबल मार्केट में रिकॉर्ड लेवल पर आया सोना
इंटरनेशनल फ्यूचर मार्केट कॉमेक्स पर अगस्त वायदा अनुबंध सोना में सोमवार को 32.85 डॉलर की तेजी के साथ 1930.35 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर था, जबकि कारोबारी सत्र में सोने के दाम 1937.60 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गए। जोकि अमरीकी वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने की कीमत का नया रिकॉर्ड है। कॉमेक्स पर इससे पहले सोने का रिकॉर्ड प्राइस 1911.60 डॉलर प्रति औंस था जो छह सितंबर 2011 में बना था। दूसरी ओर गोल्ड स्पॉट प्राइस ने भी आत एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। आंकड़ों के अनुसार ग्लोबल मार्केट में सोना 1944.57 डॉलर प्रति औंस तक रिकॉर्ड लेवल को पार कर गया। इससे पहले गोल्ड स्पॉट का रिकॉर्ड लेवल 1,921.17 डॉलर प्रति औंस था। अगर बात चांदी की करें तो अमरीकी वायदा बाजार में चांदी 6.20 फीसदी की तेजी के साथ 24.267 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। कारोबारी सत्र में चांदी का भाव 24.510 डॉलर प्रति औंस तक भी पहुंच गया था। आपको बता दें कि चांदी का रिकॉर्ड 43 डॉलर प्रति ओंस है, जो 2011 की मंदी के दौरान बना था।
यह भी पढ़ेंः- IPG ने Air India की इस योजना को दी Delhi High Court में चुनौती, जानें क्या है पूरा मामला
भारत में भी सोने और चांदी में जबरदस्त तेजी
वहीं अगर भारत की बात करें तो सोना और चांदी की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। पहले बात सोने की करें तो आज दोपहर 11 बजे सोना 756 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 51791 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोने के आज नया रिकॉर्ड कायम करते हुए 51833 रुपण् प्रति दस ग्राम पर भी पहुंच गया। जबकि आज सोना 51749 रुपए पर तेजी के साथ खुला था और शुक्रवार को 51035 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
वहीं बात चांदी की करें तो उसकी कीमतों में एक बार फिर से बड़ी तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में चांदी के दाम करीब 6 फीसदी की तेजी यानी 3540 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़त के साथ 64763 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। करीब दो घंटों के कारोबारी सत्र में चांदी आज 64896 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर भी पहुंच गई थी। आज चांदी 63671 रुपए पर खुली। जबकि शुक्रवार रात को चांदी 61223 रुपए की तेजी पर बंद हुई थी।
डॉलर में गिरावट से मिला सोने की कीमतों में सपोर्ट
एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट ( कमोडिटी एंड रिसर्च ) अनुज गुप्ता के अनुसार डॉलर में आई कमजोरी से सोने को सपोर्ट मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। 18 मई को डॉलर इंडेक्स 100.43 पर था जो नीचे गिरकर 93.85 पर आ गया है। बीते 7 कारोबारी सत्रों से डॉलर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार कोरोना वायरस के कारण ग्लोबल इकोनॉमी की विकास दर को लेकर चिंता बनी हुई है और शेयर बाजार में भी अस्थिरता का माहौल देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश की ओर है। इसी वजह से सोना और चांदी दोनों में तेजी देखने को मिल रही है।