यह भी पढ़ेंः- Delhi नहीं देश के इस शहर में Diesel की सबसे ज्यादा कीमत, जानिए क्या हैं Petrol के दाम
भारतीय वायदा बाजार में चांदी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर रात 11 बजकर 30 मिनट पर चांदी के सितंबर एक्सपायरी अनुबंध 1152 रुपए यानी 2.18 फीसदी की तेजी के साथ 54,051 रुपए प्रति किलो पर कारोबार बंद हुआ। जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव एमएसीएक्स पर 54,130 रुपए प्रति किलो तक उछला, जोकि सितंबर 2013 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले नौ सितंबर, 2013 को एमसीएक्स पर चांदी का भाव 54,507 रुपए प्रति किलो तक उछला था। एमसीएक्स पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध भाव 45 रुपए की तेजी के साथ 49,012 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बना पर बंद हुआ। जबकि इससे पहले सोने का भाव कारोबार के दौरान 49,175 रुपए प्रति 10 ग्राम तक उछला था।
यह भी पढ़ेंः- Former Governor ने पहली बार उठाए RBI पर सवाल, UPA Govt को भी घेरा
न्यूयॉर्क में करीब चार साल के उच्चतम स्तर पर चांदी
अंतर्राष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में चांदी के सितंबर वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से 2.24 फीसदी की तेजी के साथ 20.207 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान कॉमेक्स पर चांदी का भाव 20.297 डॉलर प्रति औंस तक उछला, जोकि 2016 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में पिछले सत्र से महज 6.15 डॉलर यानी 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 1816.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव 1823.35 डॉलर प्रति औंस तक उछला।
यह भी पढ़ेंः- जानिए कहां से कमाते हैं Mukesh Ambani, वहीं से आपके पास भी है कमाई कमा मौका
क्या कहते हैं जानकार
केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि सिल्वर इंस्टीट्यूट का अनुमान है कि 2020 में चांदी की खदानों से आपूर्ति सात फीसदी कम होगी, खासतौर से तब जब औद्योगिक मांग तकरीबन सामान्य रहेगी। वहीं दूसरी ओर एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट ( कमोडिटी एंड रिसर्च ) अनुज गुप्ता कहते हैं कि वैश्विक स्तर पर औद्योगिक मांग के साथ-साथ देश में आभूषण में भी चांदी की मांग इस बार तेज रह सकती है, क्योंकि मानसून अच्छा है जिससे फसलों की पैदावार अच्छी रह सकती है और जब फसल अच्छी होती है तो आमतौर पर ग्रामीण क्षेत्र में आभूषणों की मांग बढ़ती है।