यह भी पढ़ेंः- DoT Jio को थमा सकता है Rcom का आधा AGR Dues बिल, जानिए क्या है पूरा मामला
वायदा बाजार में सोने के दाम बढ़े
पहले बात सोने की करें तो उसमें तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर 12 बजे के कारोबार के आधार पर वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोना 189 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 52416 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 52416 रुपए प्रति दस ग्राम की उंचाई तक पहुंचा था। वैसे आज सोने की शुरुआत ठंडी हुई थी। बीते कारोबारी सत्र के 52227 रुपए के मुकाबले आज वायदा बाजार में सोना 52151 रुपए प्रति प्रति दस ग्राम पर खुला था। जो 52113 रुपए प्रति दस ग्राम के निचले स्तर पर चला गया था। आपको बता दें कि पिछले सप्ताह वायदा बाजार में सोना 6.50 फीसदी तक गिरावट देखने को मिल चुकी है।
यह भी पढ़ेंः- Air India Non-Flying Staff पा सकते हैं DA, ऐसे बहाल होगी Salary
चांदी की कीमतों में तेजी
वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम की बात करें तो उसमें 1800 रुपए से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। दोपहर 12 बजे के आधार पर वायदा बाजार एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 1818 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 68989 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज चांदी ने 69236 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर को भी छुआ। जबकि आज चांदी की शुरुआत काफी हल्की रही थी। बीते कारोबारी सत्र यानी 67171 रुपए प्रति किलोग्राम के मुकाबले आज चांदी 67106 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी, जो शुरुआती सत्र में 67030 रुपए प्रति किलोग्राम के निचले स्तर पर गई थी।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Price में लगातार दूसरे दिन इजाफा, जानिए कितने हो गए हैं Diesel Price
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
अमरीकी बाजार यानी कॉमेक्स में 7.50 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1957.30 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। यूरोपीय बाजारों में सोना 1,35 यूरो की तेजी के साथ 1644 यूरो के साथ सपाट स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा लंदन के बाजारों में सोना 1488 पाउंड के साथ सपाट स्तर पर है। वहीं बात चांदी की करें तो कॉमेक्स पर 3.17 फीसदी की तेजी के साथ 27 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि यूरोपीय और लंदन के बाजार में चांदी 2 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार करती हुई दिखाई दे रही है।