यह भी पढ़ेंः- रिलायंस के बाद ऐसा करने वाली टीसीएस बनी दूसरी कंपनी, शेयरों में करीब 6 फीसदी का इजाफा
अमरीकी बाजार में सस्ता हुआ सोना और चांदी
पहले बात अमरीकी वायदा बाजार कॉमेक्स की बात करें को सोना और चांदी दोनों ही लुढ़के हुए हैं। पहले बात सोने की करें तो एक बार फिर से 1900 डॉलर प्रति ओंस से नीचे आ गया है। आंकड़ों की बात करें तो 9 डॉलर प्रति ओंस की गिरावट के साथ 1898.60 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं बात चांदी की करें तो 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 23.94 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। आने वाले दिनों में सोना और चांदी दोनों और सस्ता हो सकता है।
यह भी पढ़ेंः- डोनाल्ड ट्रंप में सुधार की खबरों से भारत समेत एशियाई बाजारों ने भरी हुंकार, सेंसेक्स 39 हजार के पार
भारतीय वायदा बाजार में सोना
वहीं भारतीय वायदा बाजार में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर सोना 435 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 50135 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि अपने कारोबारी सत्र के दौरान सोना 50,030 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा। आज सोने के दाम सुबह 9 बजे बीते कारोबारी दिन के मुकाबले 300 रुपए से ज्यादा की गिरावट के साथ 50,230 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था।
यह भी पढ़ेंः- बैंकों के मुकाबले पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम में हो रही है ज्यादा कमाई जानिए कैसे?
चांदी के दाम में भी गिरावट
वहीं बात भारतीय वायदा बाजार में चांदी की करें तो गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर चांदी का भाव करीब 600 रुपए की गिरावट के साथ 60,553 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि अपने कारोबारी सत्र के दौरान 60,259 रुपए प्रति किलोग्राम के निचले स्तर तक पहुंचा था। जबकि आज चांदी करीब 400 रुपए की गिरावट के साथ 60,737 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुला था।