यह भी पढ़ेंः- भारत ने दिया अमरीका को जवाब, आज से लागू होगा 28 उत्पादों पर आयात शुल्क
इंटरनेशनल लेवल पर बढ़े दाम
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, बीते सप्ताह सोना हाजिर 35.10 डॉलर यानी 2.69 फीसदी चमककर 1,340.45 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमरीकी सोना वायदा भी 34.70 डॉलर की बढ़त में सप्ताहांत पर 1,344.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमरीकी फेडरल रिजर्व की 18 और 19 जून को होने वाली बैठक में नीतिगत ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद है। इससे निवेशकों का रुझान सोने में बढ़ा है और पीली धातु महंगी हुई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी गत सप्ताह 0.44 डॉलर यानी 2.94 फीसदी की बढ़त में 14.98 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
यह भी पढ़ेंः- पेट्रोल और डीजल की कीमतों में राहत जारी, आज ये चुकाने होंगे अपने शहर में दाम
स्थानीय स्तर पर दिखा असर
आलोच्य सप्ताह के दौरान स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 100 रुपए चमककर सप्ताहांत पर 33,720 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ शनिवार को 33,550 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए उछलकर 26,800 रुपए पर पहुंच गई। चांदी हाजिर बीते सप्ताह 250 रुपए उतरकर 38,100 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा भी 545 रुपए फिसलकर सप्ताहांत पर 36,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 80 हजार और 81 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.