बाजार

Gold Price Forecast: India मे सोने के दामों मे गिरावट जारी, आज भी सस्ता हो सकता है Gold!

मंगलवार रात Golf Price 131 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट पर बंद हुआ
Silver Price में देखने को मिली 226 रुपए की गिरावट, 43004 पर हुआ बंद

May 13, 2020 / 07:58 am

Saurabh Sharma

Gold Price Today: Gold prices continue to fall, today may be cheaper

नई दिल्ली। मंगलवार रात को सोने के दाम ( Gold Price Today ) में गिरावट देखने को मिली। वहीं चांदी की कीमत ( Silver Price ) में 226 रुपए की गिरावट देखने को मिली। जानकारों की मानें तो सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल सकती है। वास्तव में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 लाख करोड़ रुपए के कोरोना पैकेज का ऐलान कर दिया है। वहीं इस बात के भी संकेत दिए हैं कि 18 मई से देश में कोरोना वायरस लॉकडाउन 4 नए नियमों के साथ शुरू होगा। ऐसे में सोने और चांदी के दाम ( Gold And Silver Price ) में असर देखने को मिल सकता है। वहीं बात विदेशी बाजारों की बात करें तो मौजूदा समय में विदेशी बाजारों में सोने के दाम में हल्की तेजी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- Aadhaar Number जुड़े बिना मिलेगा राशन, 30 सितंबर तक बढ़ी Ration Card Aadhaar Linking की सीमा

सोना-चांदी हुए सस्ते
मंगलवार रात को भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिलीं रात 11 बजकर 30 मिनट पर सोने के दाम 131 रुपए की गिरावट के साथ 45650 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार बंद हुआ। जबकि कल सोना 45878 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। जबकि सोमवार रात को सोने के दाम 45781 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुए थे। वहीं बात चांदी की करें तो 226 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 43004 रुपए पर कारोबार बंद हुआ। मंगलवार को चांदी 43252 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी। जबकि सोमवार को चांदी के दाम 43230 रुपए प्रति किलोग्राम के कारोबारी स्तर पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ेंः- Finance Ministry ने दिया स्पष्टीकरण, नहीं काटी जाएगी केंद्रीय कर्मचारियों सैलरी

विदेशी बाजारों में बढ़ोतरी
विदेशी बाजारों की बात करें तो सोने और चांदी की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिल रही है। न्यूयॉर्क के बाजार में सोना करीब 1.30 डॉलर प्रति ओंस की तेजी के साथ 1708 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं यूरोपीय बाजार में सोना करीब 1,569 यूरो प्रति ओंस पर है। ब्रिटिश मार्केट में सोने की कीमत 1,388 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। वहीं बात चांदी की करें तो कॉमेक्स पर चांदी करीब 16 डॉलर प्रति ओंस, यूरोप में 14 यूरो प्रति ओंस और ब्रिटेन में 12.55 पाउंड प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Anand Mahindra ने कहा, Lockdown में हुआ इजाफा तो बढ़ जाएगा आर्थिक हारा-किरी का जोखिम

देश के विभिन्न शहरों सोने के अनुमानित दाम

Hindi News / Business / Market News / Gold Price Forecast: India मे सोने के दामों मे गिरावट जारी, आज भी सस्ता हो सकता है Gold!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.