बाजार

Gold Price Today : सोने के दाम में आ सकती है गिरावट, जानिए कितना हो सकता है सस्ता?

आखिरी बार विदेशी बाजारों में Gold में देखने को मिली थी गिरावट, दिखेगा असर
शुक्रवार को वायदा बाजार में भी Gold हुआ था सस्ता, आज भी हो सकते हैं कम

May 11, 2020 / 08:16 am

Saurabh Sharma

Gold Price Today: Gold Price May Fall, Know How Much It Can Be Cheap?

नई दिल्ली। सोने के दाम ( Gold Price Today ) में सोमवार यानी आज गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसा आखिरी घरेली कारोबारी स्तर का स्तर और विदेशी बाजारों में गिरी कीमतों के कारण देखने को मिल सकता है। वास्तव में पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का असर ( Coronavirus Impact ) थोड़ा ही सही कम हो रहा है। वहीं भारत भी अब कोरोना वायरस के साथ जीने की आदत डालने को मजबूर है। ऐसे में 17 मई के बाद लॉकडाउन के खुलने के आसार दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इक्विट मार्केट के तेज होने की उम्मीद है। इस वजह से निवेशकों का जोर शेयर पर ज्यादा दिखाई देगा और सोने की कीमत ( Gold Rate Today ) में दबाव देखने को मिलेगा। आइए आपको भी बताते हैं आखिरी कारोबारी स्तर पर सोने के दाम क्या थे और आज सोने के दाम में कितनी गिरावट देखने को मिल सकती है।

सोना हो सकता है सस्ता
आज घरेलू वायदा बाजार में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल सकती है। बीते कारोबारी सत्र की बात करें तो शुक्रवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर सोना 313 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 45848 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। जबकि शुक्रवार को सोना कारोबारी स्तर के दौरान 46377 रुपए प्रति दस ग्राम के कारोबारी स्तर पर पहुंचा था। वहीं बात चांदी की बात करें तो वो हल्की बढ़त के साथ बंद हुई। रात 11 बजकर 30 मिनट पर वायदा बाजार बंद होने तक चांदी की कीमत 194 रुपए की बढ़त के साथ 43317 रुपए प्रति रुपए पर बंद हुई। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान चांदी 43800 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंची थी। आज सोमवार यानी आज सुबह 9 बजे कारोबार शुरू होगा।

विदेशी बाजारों में मिलाजुला असर
बात विदेशी बाजारों की करें तो आखिरी कारोबारी सत्र में न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना करीब 12 डॉलर की गिरावट के साथ 1,712.50 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुआ था। जबकि ब्रिटेक के बाजार में सोने की कीमत करीब 4 पाउंड की तेजी के साथ 1376 पाउंड प्रति ओंस पर आ गई। यूरोपीय बाजार में सोना करीब 6 यूरो बढ़ा और दाम 1576 यूरो प्रति ओंस पर आ गए हैं। जानकारों की मानें तो सोने के दाम और गिर सकते हैं।

देश के विभिन्न शहरों सोने के अनुमानित दाम

Hindi News / Business / Market News / Gold Price Today : सोने के दाम में आ सकती है गिरावट, जानिए कितना हो सकता है सस्ता?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.