सोना हो सकता है सस्ता
आज घरेलू वायदा बाजार में सोने के दाम में गिरावट देखने को मिल सकती है। बीते कारोबारी सत्र की बात करें तो शुक्रवार रात 11 बजकर 30 मिनट पर सोना 313 रुपए प्रति दस ग्राम की गिरावट के साथ 45848 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। जबकि शुक्रवार को सोना कारोबारी स्तर के दौरान 46377 रुपए प्रति दस ग्राम के कारोबारी स्तर पर पहुंचा था। वहीं बात चांदी की बात करें तो वो हल्की बढ़त के साथ बंद हुई। रात 11 बजकर 30 मिनट पर वायदा बाजार बंद होने तक चांदी की कीमत 194 रुपए की बढ़त के साथ 43317 रुपए प्रति रुपए पर बंद हुई। जबकि कारोबारी स्तर के दौरान चांदी 43800 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंची थी। आज सोमवार यानी आज सुबह 9 बजे कारोबार शुरू होगा।
विदेशी बाजारों में मिलाजुला असर
बात विदेशी बाजारों की करें तो आखिरी कारोबारी सत्र में न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोना करीब 12 डॉलर की गिरावट के साथ 1,712.50 डॉलर प्रति ओंस पर बंद हुआ था। जबकि ब्रिटेक के बाजार में सोने की कीमत करीब 4 पाउंड की तेजी के साथ 1376 पाउंड प्रति ओंस पर आ गई। यूरोपीय बाजार में सोना करीब 6 यूरो बढ़ा और दाम 1576 यूरो प्रति ओंस पर आ गए हैं। जानकारों की मानें तो सोने के दाम और गिर सकते हैं।
देश के विभिन्न शहरों सोने के अनुमानित दाम