बाजार

200 रुपए चमक के साथ एक बार फिर से 39 हजारी हुआ सोना, चांदी 350 रुपए उछली

200 रुपए की बढ़त के साथ 39,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंचा सोना
50 रुपए की तेजी लेकर 48,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई चांदी

Sep 11, 2019 / 03:32 pm

Saurabh Sharma

Gold shine by 250 rs for the yth consecutive day silver rise by 100 rs

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 200 रुपए चमककर 39,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी 350 रुपए की तेजी लेकर 48,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। आपको बता दें कि मंगलवार को सोने के दाम में 400 रुपए प्रति दस ग्राम की कटौती देखने को मिली थी। वहीं सोमवार को सोने के दाम में 200 रुपए की कटौती हुई थी।

यह भी पढ़ेंः- एक दिन की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर, जानिए अपने शहर के दाम

विदेश में सोना और चांदी की कीमत
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.48 फीसदी बढ़कर 1,492.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा 0.01 फीसदी लुढ़ककर 1,490.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 0.74 फीसदी बढ़कर 18.15 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

यह भी पढ़ेंः- वित्त मंत्री ने ओला-ऊबर को भी बताया ऑटो सेक्टर में मंदी का जिम्मेदार

स्थानीय स्तर पर सोना और चांदी में बढ़ोतरी
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 200 रुपए चढ़कर 39 हजार रुपए के स्तर को पार करते हुये 39,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी लेकर 39,000 रुपया प्रति दस ग्राम पर रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी पिछले दिवस के 30,200 रुपए पर टिकी रही। चांदी हाजिर 350 रुपए बढ़कर 48,350 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा 10 रुपए टूटकर 47,730 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली भी 10-10 रुपए बढ़कर क्रमश:1000 रुपए और 1,010 रुपए प्रति इकाई बिके।

यह भी पढ़ेंः- ग्लोबल संकेतों की वजह से शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 130 अंक उछला

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 39,170 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 39,000 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 48,350 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 47,730 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई : 1000 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई : 1,010 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 30,200 रुपए

Hindi News / Business / Market News / 200 रुपए चमक के साथ एक बार फिर से 39 हजारी हुआ सोना, चांदी 350 रुपए उछली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.