बाजार

Gold Rate Today : वैश्विक बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर सोना हुआ सस्ता, चांदी भी फिसली

सोने के दाम 50 रुपए टूटकर 39,270 रुपए प्रति 10 ग्राम आई
चांदी की कीमत 190 रुपए फिसलकर 45,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर

Dec 03, 2019 / 03:35 pm

Saurabh Sharma

Gold Price Cheaper 50 rs and Silver Price Down 190 rs

नई दिल्ली। विदेशों में पीली धातु में तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में ग्राहकी सुस्त रहने से सोने-चांदी में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी गई। सोने के दाम ( gold rate today ) 50 रुपए टूटकर 39,270 रुपए प्रति 10 ग्राम आ गई। वहीं चांदी की कीमत ( silver price ) 190 रुपए फिसलकर 45,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। आपको बता दें कि सोमवार को सोने के दाम में 200 रुपए दस ग्राम की गिरावट देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ेंः- गिरती जीडीपी पर एफएम का स्पष्टीकरण, करेंगे इकोनाॅमी को बूस्ट

विदेशों में सोने और चांदी के दाम
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.15 डॉलर की बढ़त में 1,462.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा 0.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1,468.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में विनिर्माण के कमजोर आंकड़े आने के कारण आर्थिक मंदी की आशंका को बल मिला है। इससे निवेशकों ने सुरक्षित निवेश कही जाने वाली पीली धातु का रुख किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.04 डॉलर की बढ़त के साथ 16.91 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ेंः- सरकार के इस नियम के लागू होने से पहले गोल्ड ज्वेलरी पर होगी डिस्काउंट की बरसात!

स्थानीय बाजार में लगातार दूसरे दिन सोना हुआ सस्ता
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 50 रुपए टूटकर 39,270 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट में 30,100 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए पर टिकी रही। चांदी के भाव भी टूट गये। चांदी हाजिर 190 रुपए लुढ़ककर 45,600 रुपए प्रति किलोग्राम के दाम बिकी। चांदी वायदा 134 रुपए फिसलकर 44,150 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे।

यह भी पढ़ेंः- वैश्विक कमजोरी के चलते शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 40750 अंकों, निफ्टी 12030 से नीचे

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 39,270
रुपए सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 39,100 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 45,600 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 44,150 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 910 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 920 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,200 रुपए

Hindi News / Business / Market News / Gold Rate Today : वैश्विक बाजार में तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर सोना हुआ सस्ता, चांदी भी फिसली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.