यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा जारी, आज इतने हो गए हैं दाम
सोने का आयात हुआ हुआ कम
आईबीजेए के आंकड़ों के अनुसार, 2019 में जुलाई से लेकर अक्टूबर तक चार महीने के दौरान सोने का आयात काफी कम हुआ। जुलाई में भारत ने 29 टन सोने का आयात किया जबकि अगस्त और सितंबर में क्रमश: 27-27 टन और अक्टूबर में 31 टन सोने का आयात हुआ। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई में वित्त वर्ष 2019-20 का पूर्ण बजट पेश करते हुए सोने पर आयात शुल्क 10 फीसदी से बढ़ाकर 12.5 फीसदी करने की घोषणा की थी, जिसके बाद देश में सोने का आयात महंगा हो गया। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जुलाई के बाद सोने के दाम में तेजी का सिलसिला जारी रहा।
यह भी पढ़ेंः- कृपया ध्यान दें भारतीय रेलवे में इंक्वायरी और कंप्लेन के लिए सिर्फ 139 नंबर पर डायल करें
सोना 1,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर
एक जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,400 डॉलर प्रति औंस था, जोकि चार सितंबर को 1,566.20 डॉलर प्रति औंस तक उछला। वहीं, 31 अक्टूबर को कॉमेक्स पर सोना 1,514 डॉलर प्रति औंस था। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अभी भी सोना 1,500 डॉलर प्रति औंस से ऊपर के भाव पर बना हुआ है। कॉमेक्स पर गुरुवार को सोने के फरवरी अनुबंध में पिछले सत्र से 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 1,525.65 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। वहीं, भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर पिछले सत्र से 159 रुपये यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 39,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था।