बाजार

अमरीका और चीन के ट्रेड वॉर की वजह से सोना 39000 के पार, चांदी के दाम में भी इजाफा

घरेलू वायदा बाजार में सोने के दाम में 525 रुपए की बढ़ोतरी
एमसीएक्स पर चादी के दाम में हुआ 659 रुपए का इजाफा
ट्रेड वॉर गहराने से जल्द 40 हजार के पार जा सकता है सोना

Aug 26, 2019 / 11:59 am

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। अमरीका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव गहराने से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में फिर सोने और चांदी में सोमवार को जोरदार तेजी आई। विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू वायदा बाजार एमसीएक्स पर सोना 39,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के मनोवैज्ञानिक स्तर को तोड़ते हुए एक बार फिर नई उंचाई पर चला गया है। चांदी के भाव में भी तकरीबन डेढ़ फीसदी की तेजी आई है।

यह भी पढ़ेः- रिपोर्ट में खुलासा देश की 85 फीसदी ग्रामीण आबादी स्वास्थ्य बीमा से वंचित

एमसीएक्स पर 525 रुपए महंगा हुआ सोना
देश के सबसे बड़े वायदा बाजार प्लेटफॉर्म मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोमवार को सुबह 10 बजकर 51 मिनट पर सोने के अक्टूबर अनुबंध में 525 रुपए यानी 1.35 फीसदी की तेजी के साथ 39,290 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 39,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। वहीं, चांदी के सितंबर महीने के अनुबंध में 659 रुपये यानी 1.48 फीसदी की तेजी के साथ 45,261 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले चांदी का भाव 45,278 रुपये प्रति किलो तक उछला।

यह भी पढ़ेः- तिरुमला मंदिर के लिए मुकेश अंबानी ने खोली तिजोरी, दान किया 1.11 करोड़ रुपये

इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी
अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के दिसंबर अनुबंध में 14.35 डॉलर यानी 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 1,551.95 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,564.95 डॉलर प्रति औंस तक उछला। कॉमेक्स पर सोने का भाव फिर एक बार छह साल बाद की एक नई उंचाई पर है। सोने का भाव कॉमेक्स पर सितंबर 2011 में सबसे ऊंचे स्तर 1,911.60 डॉलर प्रति औंस पर चला गया था। कॉमेक्स पर चांदी के दिसंबर अनुबंध में 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 17.76 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले भाव 17.90 डॉलर प्रति औंस तक उछला।

यह भी पढ़ेः- शेयर बाजार को रास आई निर्मला सीतारमण की घुट्टी! 355 अंक उछलकर खुला सेंसेक्स

ट्रेड वॉर से बढ़े सोने के दाम
अमरीका और चीन के बीच नए आयात शुल्क लगाने की घोषणाओं को लेकर ट्रेड वार फिर गहरा गया है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर चीन से आयातित 550 अरब डॉलर की वस्तुओं पर पांच फीसदी अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की चेतावनी दी है। इससे पहले चीन ने अमरीका से आयातित 75 अरब डॉलर की वस्तुओं पर एक सितंबर और 15 दिसंबर से अतिरिक्त आयात शुल्क लगाने की घोषणा की थी।

Hindi News / Business / Market News / अमरीका और चीन के ट्रेड वॉर की वजह से सोना 39000 के पार, चांदी के दाम में भी इजाफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.