script24 घंटे में Gold हो गया एक हजार रुपए महंगा, जानिए Silver के कितने हो गए हैं दाम | Gold becomes 1000 rupees expensive in 24 hours, know silver price | Patrika News
बाजार

24 घंटे में Gold हो गया एक हजार रुपए महंगा, जानिए Silver के कितने हो गए हैं दाम

सोमवार से अब तक सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी, 50 हजार से ज्यादा हुए सोने के दाम
बढ़त के बाद चांदी के दाम में देखने को मिल रही है गिरावट, 60 हजार रुपए के स्तर पर कारोबार

Sep 29, 2020 / 12:51 pm

Saurabh Sharma

gold and silver prices

Global pressure in local bullion market, gold silver prices cheaper

नई दिल्ली। 24 घंटे में सोने की कीमत में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। सोना करीब 1 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ है। जबकि चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली थी, लेकिन मौजूदा समय में गिरावट देखने को मिल रही है। जानकारों की मानें तो सोने और चांदी की कीमत में इस सप्ताह उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। वास्तव में चीन के आए आंकड़ों और डॉलर के मजबूती और कमजोरी का असर सोने की कीमत में देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरी ओर अमरीकी प्रेजीडेंशियल इलेक्शन भी सोने की कीमत में असर डाल रहा है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोने और चांदी की कीमत में किस स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः- आपका बच्चा भी बच्चा भी बन सकता है भविष्य का Warren Buffett, स्मार्ट इंवेस्टर बनाने के लिए ऐसे करें ट्रेंड

सोने की कीमत में इजाफा
पहले बात सोने की करें तो सोमवार के निचले स्तर से मंगलवार के उच्चतम स्तर तक सोने की कीमत में करीब एक हजार रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है। सोमवार को वायदा बाजार में सोना 49,252 रुपए प्रति दस ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गया था, जबकि आज सोना 50,265 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ उच्चतम स्तर पर पहुंचा। आज सोने के दाम की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी। मौजूदा समय 12 बजकर 25 मिनट पर सोना 56 रुपए की तेजी के साथ 50,194 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार रहा है।

यह भी पढ़ेंः- वेटिंग पीरियड से लेकर क्लेम रिजेक्शन तक अक्टूबर से होने जा रहे हैं Health Insurance को लेकर बड़े बदलाव

चांदी की कीमत में गिरावट
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। वैसे सोमवार को चांदी दोपहर के बाद तेजी के साथ कारोबार करती हुई थी दिखाई दी थी और 57 हजार के स्तर से 60 हजार रुपए के स्तर पर पहुंच गई थी। आज सुबह भी चांदी करीब 300 रुपए की तेजी के साथ 60,610 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार पर शुरुआत हुई थी, लेकिन बाद में चांदी गिरावट की ओर बढ़ गई। मौजूदा समय 12 बजकर 30 मिनट पर चांदी 26 रुपए की गिरावट के साथ 60370 रुपए पर कारोबार कर रही है।

Hindi News / Business / Market News / 24 घंटे में Gold हो गया एक हजार रुपए महंगा, जानिए Silver के कितने हो गए हैं दाम

ट्रेंडिंग वीडियो