यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price: Coronavirus Lockdown 3 का तीसरा दिन, जानिए आपके शहर में कितने हो गए दाम
सोना हुआ सस्ता
भारतीय वायदा बाजार में जून अनुबंध सोना 76 रुपए की गिरावट के साथ 45675 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि आज सोना 45641.00 रुपए पर खुला था। जबकि मंगलवार रात को कारोबार बंद होने के दौरान सोने के दाम 45751 रुपए प्रति दस ग्राम पर थे। वहीं दूसरी ओर जुलाई अनुबंध चांदी 154 रुपए की तेजी के साथ 42050 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज कारोबार शुरू होने के दौरान चांदी 42290 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी। जबकि मंगलवार रात चांदी के दाम 41896 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे।
देश के महानगरों में सोने और चांदी की कीमत
बात 6 मई 2020 में देश के अलग-अलग राज्यों में सोने और चांदी की कीमतों की बात करें तो देश की राजधानी में 24 कैरेट सोने के दाम 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 46,250 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं। वहीं अहमदाबाद में 45,800, 46,600, कोलकाता 46,250, मुंबई 45,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं। वहीं बात चांदी की करें तो पूरे देश में 6 मई को चांदी की कीमत 41,300 रुपए पर आ गए हैं। जानकारों की मानें तो सोने और चांदी की कीमतों पर असर विदेशी बाजारों की वजह से पड़ता है।
देश के प्रमुख शहरों में सोने के दाम