बाजार

करीब दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना और चांदी के दाम

सोने और चांदी के कीमत में 350 रुपए का हुआ इजाफा
सोना 5 और चांदी 5 नवंबर के उच्चमत स्तर पर पहुंचा

Dec 26, 2019 / 03:40 pm

Saurabh Sharma

Gold falls below record level from futures market, falls by Rs 700

नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच स्थानीय जेवराती मांग आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के कीमत ( gold and silver price ) साढ़े सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। कारोबारियों ने बताया कि सोने के दाम ( gold rate today ) लगातार दूसरे दिन मजबूत हुए और 350 रुपए चमककर 40,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह 05 नवंबर के बाद पहला मौका है जब पीली धातु 40 हजार के पार पहुंची है। चांदी की कीमत ( Silver Price ) की चमक लगातार सातवें दिन बढ़ी। यह 350 रुपए की मजबूती के साथ 47,930 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो 04 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है।

यह भी पढ़ेंः- श्रीलंका और तुर्की ने दिया झटका, बनी रहेगी प्याज के दाम में तेजी

इंटरनेशनल मार्केट में सोना और चांदी चमके
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रही तेजी से स्थानीय स्तर पर सोने-चांदी को समर्थन मिला। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 6.35 डॉलर की बढ़त में 1,504.1 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जो 05 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 4.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,509 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.20 डॉलर की तेजी के साथ 17.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका और चीन के बीच व्यापार युद्ध पर समझौते से जुड़ी अनिश्चितताओं के कारण निवेशकों ने पीली धातु का रुख किया है। साथ ही अमरीका में क्रिसमस पहले जारी कमजोर आर्थिक आंकड़ों का असर भी देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः- देश में 1.39 लाख करोड़ रुपए के मकानों को नहीं मिल रहा है खरीदार

स्थानीय स्तर पर सोने और चांदी के दाम में तेजी
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 350 रुपए चमककर 40,070 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो 04 नवंबर के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,900 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 100 रुपए चढ़कर 30,400 रुपए पर रही। चांदी हाजिर 350 रुपए की मजबूती के साथ 47,930 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी वायदा 483 रुपए की छलांग लगाकर 46,989 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए और 930 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहे।

यह भी पढ़ेंः- इनकम टैक्स रेट घटाने की तैयारी में सरकार, स्लैब्स पर किया जा रहा है विचार

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 40,070 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 39,900 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 47,930 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 46,989 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 920 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 930 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,400 रुपए

Hindi News / Business / Market News / करीब दो महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा सोना और चांदी के दाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.