scriptएक सप्ताह में सोना और चांदी की कीमत हो गई है इतनी, जानिए कितना हो गया है भाव | Gold And Silver Price rise 2nd consecutive week in domestic market | Patrika News
बाजार

एक सप्ताह में सोना और चांदी की कीमत हो गई है इतनी, जानिए कितना हो गया है भाव

भारतीय वायदा बाजार की बात करें से सोने की कीमत में 138 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। जबकि चांदी की कीमत में 550 रुपए का इजाफा देखने को मिला है।

May 30, 2021 / 03:03 pm

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। लगातार दूसरे सप्ताह सोना और चांदी की कीमत में इजाफा देखने को मिला है। जानकारी के अनुसार विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत में इजाफा होने के कारण घरेलू बाजारों में तेजी देखने को मिली है। अगर बात भारतीय वायदा बाजार की बात करें से सोने की कीमत में 138 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। जबकि चांदी की कीमत में 550 रुपए का इजाफा देखने को मिला है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर सोने और चांदी की कीमत कितनी हो गई हैं।

यह भी पढ़ेंः- इंदिरा गांधी से लेकर पीएम मोदी तक ले चुके हैं इस कॉफी हाउस में चुस्कियां, लॉकडाउन में 100 गुना कम हुई रोज की कमाई

वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमत
एमसीएक्स वायदा बाजार में सोने की कीमत सप्ताह के दौरान 138 रुपए चढ़कर 48,542 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। सोना मिनी भी 153 रुपए की साप्ताहिक तेजी के साथ अंतिम कारोबारी दिवस पर 48,543 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। घरेलू स्तर पर चांदी समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान 562 रुपये मजबूत हुई और सप्ताहांत पर 71,611 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। चांदी मिनी की कीमत 571 रुपए चढ़कर 71,650 रुपए प्रति किलोग्राम रही।

यह भी पढ़ेंः- 470 इंफ्रा प्रोजेक्ट्स की लागत में 4.38 लाख करोड़ रुपए का इजाफा, 525 परियोजनाएं समय से पीछे

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की कीमत
वैश्विक स्तर पर बीते सप्ताह सोना हाजिर 22.35 डॉलर चमककर 1,904.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 24.50 डॉलर की बढ़त के साथ शुक्रवार को 1,906.30 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर 0.34 डॉलर की साप्ताहिक गिरावट के साथ 27.93 डॉलर प्रति औंस पर रही।

Hindi News / Business / Market News / एक सप्ताह में सोना और चांदी की कीमत हो गई है इतनी, जानिए कितना हो गया है भाव

ट्रेंडिंग वीडियो