बाजार

Gold and Silver Price: सोने के दाम हुआ इजाफा, चांदी की कीमत में गिरावट

मल्टी कमोडिटी इंडेक्स के अनुसार आज सोना 71 रुपए की तेजी के साथ 50,084 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है।

Dec 29, 2020 / 09:18 am

Saurabh Sharma

Gold, silver became expensive last week , know how much price increase

नई दिल्ली। मंगलवार को भारतीय वायदा बाजार खुलते ही सोना महंगा दिखाई दे रहा है। जबकि चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी इंडेक्स के अनुसार आज सोना 71 रुपए की तेजी के साथ 50,084 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। जबकि चांदी की कीमत 136 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट के साथ 68,681 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि सोमवार को चांदी 68,817 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

बात अगर विदेशी बाजारों की करें तो कॉमेक्स पर सोना 2.40 डॉलर प्रति ओंस की मामूली बढ़त के साथ 1882.80 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि कल 1900 डॉलर प्रति ओंस के पार चला गया था। वहीं दूसरी ओर चांदी की बात करें 26.47 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार कर रहा है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में सोला और चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल सकती है।

Hindi News / Business / Market News / Gold and Silver Price: सोने के दाम हुआ इजाफा, चांदी की कीमत में गिरावट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.