scriptGold And Silver Price: सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितने हुए दाम | Gold and silver price: gold and silver become expensive how much Price | Patrika News
बाजार

Gold And Silver Price: सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितने हुए दाम

देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में बाजार खुलते ही सोना और चांदी महंगे हो गए हैं।

Dec 01, 2020 / 09:16 am

Saurabh Sharma

Gold-Silver: सावों की मांग से चमकेगा सोना

Gold-Silver: सावों की मांग से चमकेगा सोना

नई दिल्ली। कई दिनों से सोना और चांदी के दाम में गिरावट के बाद मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है। देश के वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोना 191 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी के साथ 48109 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सोना 48097 रुपए प्रति दस ग्राम पर खुला था। जबकि सोमवार रात को सोना 47918 रुपए पर बंद हुआ था।

वहीं दूसरी ओर चांदी के दाम में तेजी देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में चांदी 827 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी के साथ 61049 प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 61012 रुपए पर खुली थी बीते सत्र सोमवार रात को चांदी के दाम 60,222 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे। आपको बता दें कि सोमवार को गुरुनानक जयंति के मौके पर दूसरे हाफ यानी शाम 5 बजे बाजार खुला था। शुरुआती गिरावट के साथ सोना और चांदी चार साल के बाद नवंबर के महीने में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली थी।

Hindi News / Business / Market News / Gold And Silver Price: सोना और चांदी हुआ महंगा, जानिए कितने हुए दाम

ट्रेंडिंग वीडियो