बाजार

जेवराती ग्राहकी मजबूत रहने से तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर सोना-चांदी

सोने के दाम 210 रुपए चमककर 39,530 रुपए प्रति दस ग्राम पर
चांदी की कीमत भी 450 रुपए की बढ़कर 46,400 रुपए प्रति किलोग्राम पर

Dec 23, 2019 / 04:39 pm

Saurabh Sharma

नई दिल्ली। विदेशों में सोने और चांदी की कीमत ( Gold And silver price ) में रही तेजी के बीच स्थानीय जेवराती ग्राहकी मजबूत रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने के दाम ( gold rate today ) 210 रुपए चमककर 39,530 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी की कीमत ( Silver Price ) भी 450 रुपए की बढ़त के साथ 46,400 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर रही। यह दोनों का करीब तीन सप्ताह का उच्चतम स्तर है। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में मजबूती से भी स्थानीय बाजार को समर्थन मिला।

यह भी पढ़ेंः- ऑटो सेक्टर की बढ़त से बाजार की गिरावट हुई कम, सेंसेक्स 39 अंक फिसला

विदेशों में भी सोना और चांदी की बढ़ी चमक
लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 5.4 डॉलर की बढ़त में 1,484 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमरीकी सोना वायदा भी 7.60 डॉलर चढ़कर 1,488.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका और चीन के बीच व्यापार युद्ध संबंधी समझौते को लेकर निवेशक अभी और विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसलिए वे पूंजी बाजार की बजाय सुरक्षित निवेश मानी जाने वाली पीली धातु में निवेश कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 17.19 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही।

यह भी पढ़ेंः- केंद्र की मांग पर आरआईएल का विरोध, आर्बिटेशन भुगतान करने से इनकार

सोना और चांदी चमके
स्थानीय बाजार में सोना स्टैंडर्ड 210 रुपए चमककर 39,530 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जो 04 दिसंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 39,360 रुपए प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,200 रुपए पर स्थिर रही। चांदी में लगातार चौथे दिन तेजी रही। चांदी हाजिर 450 रुपए की बढ़त में 03 दिसंबर के बाद के उच्चतम स्तर 46,400 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। चांदी वायदा 326 रुपए चढ़कर 45,230 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 910 रुपए और 920 रुपए प्रति इकाई पर टिके रहे।

यह भी पढ़ेंः- रिलायंस इंफ्रा को AT से बड़ी राहत, कंपनी को मिलेंगे 1250 करोड़ रुपए

आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम:- 39,530 रुपए
सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम:- 39,360 रुपए
चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम:- 46,400 रुपए
चांदी वायदा प्रति किलोग्राम:- 45,230 रुपए
सिक्का लिवाली प्रति इकाई:- 910 रुपए
सिक्का बिकवाली प्रति इकाई:- 920 रुपए
गिन्नी प्रति आठ ग्राम:- 30,200 रुपए

Hindi News / Business / Market News / जेवराती ग्राहकी मजबूत रहने से तीन सप्ताह के उच्चतम स्तर पर सोना-चांदी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.