यह भी पढ़ेंः- वैश्विक संकेतों की वजह से शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स में 110 अंकों की उछाल
वायदा बाजार में 40 हजार से नीचे आया सोना
वायदा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन सस्ता दिखाई दे रहा है। आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर सोना 152 रुपए गिरकर 39,678 पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा था। आज कारोबार के दौरान सोने के दाम 39769 के उच्चतम स्तर पहुंचे और 39608 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ न्यूनतम स्तर पर भी दिखाई दिए। दो दिनों में सोना करीब 1700 रुपए प्रति 10 ग्राम टूट चुका है। आपको बता दें कि 8 जनवरी को सोना वायदा बाजार बाजार में उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : दिल्ली में 69 रुपए के पार पहुंचा डीजल, पेट्रोल 76 रुपए के करीब
चांदी भी हुई सस्ती
वहीं बात चांदी की कीमत करें तो उसमें लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आज सुबह से भी भारतीय वायदा बाजार एमसीएक्स पर फरवरी अनुबंध वाली चांदी आज सुबह 86 रुपए की गिरावट के साथ 46493 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली थी। सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर चांदी 118 रुपए की गिरावट के साथ 46474 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। कारोबार के दौरान यह 46361 के न्यूनतम स्तर और 46589 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंची थी।
यह भी पढ़ेंः- अमरीका के नरम रुख से सोना 1,160 रुपए लुढ़का, चांदी में 1735 रुपए की गिरावट
स्पॉट मार्केट में 1100 से ज्यादा सस्ता हुआ था सोना
स्पॉट मार्केट में गुरुवार को सोना 1100 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ था। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 1,160 रुपए टूटकर 41,170 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया था। वहीं चांदी की कीमत 1,735 रुपए लुढ़ककर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 47,825 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई थी। आपको बता दें कि सोने और चांदी की कीमत में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही थी। जिसकी वजह से सोना 42 हजार रुपए के स्तर को भी पार कर गया था।