बाजार

एस्सेल के प्रवर्तक जी एंटरटेनमेंट में अपनी 50 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी बेचने को तैयार

संकट में फंसे एस्सेल समूह की प्रमुख कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (जी लि) के प्रवर्तक कंपनी में अपनी 50 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी बेचने को तैयार हैं।

Feb 06, 2019 / 04:47 pm

Dimple Alawadhi

एस्सेल के प्रवर्तक जी एंटरटेनमेंट में अपनी 50 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी बेचने को तैयार

नई दिल्ली। संकट में फंसे एस्सेल समूह की प्रमुख कंपनी जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (जी लि) के प्रवर्तक कंपनी में अपनी 50 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी बेचने को तैयार हैं। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कर्ज के भुगतान को संपत्ति के मौद्रिकरण की योजना के तहत प्रवर्तक अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रहे हैं और इसके लिए उनकी दो से अधिक निवेशकों के साथ बातचीत चल रही है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज ने पिछले साल नवंबर में घोषणा की थी कि सुभाष चंद्रा की अगुवाई में उसके प्रवर्तक कंपनी में अपनी 50 फीसदी हिस्सेदारी रणनीतिक भागीदार को बेचने की योजना बना रहे हैं।


39.08 फीसदी घटी जी लि. की हिस्सेदारी

जी लि. के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत गोयनका ने विश्लेषक कॉल में कहा कि हमारी मंशा नहीं बदली है। लेकिन यदि कोई 50 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी खरीदने की पेशकश करता है तो हम उस पर विचार करेंगे। उनसे पूछा गया था कि क्या प्रवर्तक अधिक हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं जबकि 2.43 करोड़ गिरवी रखे शेयरों की बिक्री के बाद उनकी हिस्सेदारी घटकर 39.08 फीसदी रह गई है।


दिसंबर में 41.62 फीसदी थी हिस्सेदारी

31 दिसंबर 2018 तक जी लि. में प्रवर्तकों की हिस्सेदारी 41.62 फीसदी थी। गोयनका ने हालांकि कहा कि संभावित निवेशकों के साथ बातचीत में प्रवर्तकों ने पहले अपनी करीब 20 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की मंशा जताई थी। एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि संभावित खरीदारों की संख्या दो या अधिक है। इससे पहले इसी सप्ताह एस्सेल समूह ने अपने ऋणदाताओं के साथ औपचारिक रूप से करार किया था जिससे अपनी कंपनियों को वह परिचालन में कायम रख सके। इसके तहत समूह को अपने कर्ज का भुगतान करने के लिए सितंबर तक का समय मिला है। प्रवर्तकों की सभी सूचीबद्ध कंपनियों का शेयरों के बदले कर्ज का आंकड़ा 13,500 करोड़ रुपए है।

Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।

Hindi News / Business / Market News / एस्सेल के प्रवर्तक जी एंटरटेनमेंट में अपनी 50 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी बेचने को तैयार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.