नया नहीं, पुराना सोना बेचने के लिए आ रहे है लोग… बदल रहा बाजार का मिजाज
जरूरत का 60 फीसदी खाद्य तेल आयात
आपकों बता दें की भारत अपनी जरूरत का खाद्य तेल का 60 फीसदी आयात करता है। देश में सालाना करीब 24 मैट्रिक टन खाद्य तेल की खपत होती है। इसमें से करीब 14 मैट्रिक टन खाद्य तेल आयात किया जाता है। अप्रेल में महीने-दर-महीने आधार पर वेजीटेबल ऑयल के आयात में 10 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि इस दौरान पाम ऑयल आयात पर 31 फीसदी घटकर 5,05,000 टन रहा। हालांकि, सोयाबीन ऑयल का आयात एक फीसदी बढ़ा है। सोयाबीन ऑयल के आयात में 68 फीसदी की भारी बढ़ोतरी देखने को मिली।