बाजार

फरवरी में यहां हुई हर सेकंड करीब 2.5 करोड़ रुपए की कमाई, जानिए पूरा मामला

शेयर बाजार में 600 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ हुआ बंद
फरवरी में बाजार निवेशकों को 16,74750.24 करोड़ रुपए का फायदा

Feb 08, 2021 / 04:49 pm

Saurabh Sharma

Every year in February, every second earned around 2.5 crores

नई दिल्ली। फरवरी के महीने में शेयर बाजार के निवेशकों की रिकॉर्ड कमाई हो रही है। फरवरी के महीने में बाजार निवेशकों को हरेक सेकंड में 2.5 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। वहीं शेयर बाजार में आज फिर से अच्छी तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 600 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं निफ्टी50 भी 190 अंकों से ज्यादा तेजी के साथ बंद हुआ। बाजार के जानकारों की मानें तो बजट का असर लगातार देखने को मिल रहा है। दूसरी ओर विदेशी निवेशकों की ओर से भी अच्छी खरीदारी देखने को देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- बाजार खुलते ही निवेशकों पर बरसा झमाझम रुपया, 2.18 लाख करोड़ रुपए का फायदा

सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी तेजी
आज शेयर बाजारमें लगातार तेजी देखने को मिल रही है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 617.14 अंकों की तेजी के साथ 51,348.77 अंकों पर बंद हुआ। जबकि आज सेंसेक्स कारोबारी स्तर के दौरान 51,523.38 अंकों पर पहुंचा। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 191.55 अंकों की तेजी के साथ 15,115.80 अंकों पर बंद हुआ। जबकि आज निफ्टी कारोबारी स्तर के दौरान 15,159.90 अंकों के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बीएसई स्मॉल कैप 292.65, बीएसई मिड-कैप 292.13 और विदेशी निवेशकों के इंडेक्स सीएनएक्स मिडकैप में 339.10 अंकों की तेजी देखने को मिली।

यह भी पढ़ेंः- Adani को Airport Shopping से 45 मिनट में 4600 करोड़ रुपए से ज्यादा का फायदा

ऑटो और आईटी सेक्टर में तेजी

सेक्टर का नामतेजी अंकों में
बीएसई ऑटो744.42
कंज्यूमर ड्यूरेबल्स648.31
बीएसई आईटी504.23
बीएसई मेटल369.87
बैंक एक्सचेंज359.61
बैंक निफ्टी329.20
कैपिटल गुड्स394.36
बीएसई टेक245.09
तेल और गैस232.58
बीएसई हेल्थकेयर85.99
बीएसई पीएसयू90.81

यह भी पढ़ेंः- यही है सोना खरीदने का सही समय, 9000 हजार रुपए तक हो गया है सस्ता

बढ़त वाले शेयर्स

कंपनीमूल्यफायदा ( फीसदी में )
महिंद्रा एंड महिन्द्रा928.407.27
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज278.956.45
टाटा मोटर्स335.956.35
श्री सीमेंट्स28,022.204.86
जेएसडब्ल्यु स्टील417.653.84

यह भी पढ़ेंः- कोरोना काल में इस कंपनी ने अब तक का सबसे बड़ा बोनस देने का किया ऐलान, 700 करोड़ रुपए करेगी खर्च

गिरावट वाले शेयर्स

कंपनीमूल्यनुकसान ( फीसदी )
ब्रिटैनिया इंडस्ट्रीज3,473.701.92
हिंदुस्तान यूनीलीवर2,236.651.45
कोटक महिन्द्रा बैंक1,957.151.29
डिविस लेबोरेटरीज3,781.851.06
बजाज फाइनेंस5,497.700.74

निवेशकों की चांदी
फरवरी के निवेशकों की चांदी हो गई है। मात्र 6 कारोबारी सत्रों में निवेशकों की झोली में 16.75 लाख करोड़ रुपए आ गए हैं। वहीं बात आज की ही करें तो निवेशकों को 2.53 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। वैसे बाजार निवेशकों का फायदा या नुकसान बीएसई के मार्केट कैप से जुड़ा हुआ होता है। 29 जनवरी को बीएसई का मार्केट कैप 1,86,12,644.03 करोड़ रुपए था, जो बढ़कर आज 2,02,87,394.27 करोड़ रुपए हो चुका है। यानी फरवरी के महीने में हर एक सेकंड में 2.5 करोड़ रुपए की ज्यादा कमाई की है।

Hindi News / Business / Market News / फरवरी में यहां हुई हर सेकंड करीब 2.5 करोड़ रुपए की कमाई, जानिए पूरा मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.