हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Life Insurance Corporation यानि LIC बहुत जल्द अपने आईपीओ ( IPO ) लॉन्च करने वाली है । और शेयर मार्केट में अगर आपका तनिक भी इंटरेस्ट है तो आप समझ सकते हैं कि LIC के IPO ( lic ipo ) कितना बड़ा मौका है आपके लिए ।
कहां से खुलवा सकते हैं Demat Account- Demat Account आप किसी ब्रोकरेज हाउस में खुलवा सकते हैं वैसे बैंक भी Demat खाते की सुविधा देते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( state bank of india ) कस्टमर्स को डीमैट अकाउंट की भी सुविधा देता है। ( SBI से डीमैट अकाउंट खुलवाने के लिए आप इस www.onlinesbi.com लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। ) इस अकाउंट में कस्टमर को कई तरह की फैसिलिटी मिलती हैं ।
इस अकाउंट से आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते है। जब निवेशक एक्सचेंज में शेयर की खरीदारी करता है तो करंसी के बदले पेमेंट पर आपके शेयर डीमैट अकाउंट ( demat account ) जमा हो जाते हैं। और बेचने पर उतने शेयर कम हो जाते हैं। इस अकाउंट से आप IPO सबस्क्राइब ( ipo subscription) कर सकते हैं। हालांकि इसमें फिक्स शेयरों का लॉट होता है। इससे आप स्टॉक, आईपीओ, म्यूचुअल फंड और सोने में खरीदारी कर सकते हैं।
बैंक और ब्रोकरेज हाउस इस अकाउंट के बदले आपसे कुछ फास लेते हैं ।