बाजार

वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के कारण शेयर बाजार में गिरावट

सेंसेक्स और निफ्टी में देखने को मिल रही है गिरावट, उच्चतम स्तर से गिरे
विदेशी बाजारों में कमजोरी से आठ के दिन के बाद बाजार लाल निशान पर

Nov 12, 2020 / 09:49 am

Saurabh Sharma

Share market may fall again due to coronavirus in next week

नई दिल्ली। आज यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। यह गिरावट वाले वैश्विक बाजारों से मिल रहे कमजोर संकेतों के कारण देखने को मिल रही है। करीब आठ कारोबारी सत्रों के कारण शेयर बाजार में गिरावट के दौर देखने को मिला है। बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 74.06 अंकों की गिरावट के साथ 43519.61 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 16.30 अंकों की गिरावट के साथ 12732.85 अंकों पर कारोबार कर रहा है।

अगर बात बढ़त और गिरावट वाले शेयरों की करेें तो एमएंडएम के शेयरों में 2 फीसदी इंफोसिस 1.67 फीसदी, श्री सीमेंट 1.33 फीसदी, एचसीएल टेक 1.20 फीसदी और टेक महिंद्रा के शेयरों में 1.16 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही ळै। जबकि कोल इंडिया के शेयरों में 3.30 फीसदी, एचडीएफसी 1.82 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.75 फीसदी, कोटक बैंक 1.57 फीसदी और बजाज फाइनेंस 1.48 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

Hindi News / Business / Market News / वैश्विक बाजारों के कमजोर संकेतों के कारण शेयर बाजार में गिरावट

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.