बाजार

मिडिल ईस्ट में शांति की अपील से क्रूड ऑयल में 2 डॉलर की गिरावट, अभी और बढ़ेंगे दाम

24 घंटे में करीब 2 डॉलर सस्ता हो गया है क्रूड ऑयल
क्रूड ऑयल के सस्ता होने से वैश्विक बाजारों में तेजी
अमरीकी सेना की एक्विटी तेज बढ़ेंगे क्रूड ऑयल के दाम

Jan 07, 2020 / 02:28 pm

Saurabh Sharma

Crude oil falls by 2 dollar due to peace appeal in Middle East

नई दिल्ली। बीते 24 घंटों में कई देशों की ओर से मिडिल ईस्ट में शांति की अपील ( Appeal for peace in Middle East ) की वजह से क्रूड ऑयल के दाम ( crude oil price ) में एक फीसदी यानी दो डॉलर की गिरावट देखने को मिली है। जिसका असर भारतीय शेयर बाजार ( indian share market ) के अलावा एशियाई शेयर बाजार और अमरीकी बाजारों में भी देखने को मिला है। सोमवार को 70 डॉलर से ज्यादा पर क्रूड ऑयल कारोबार कर रहा था। आज कम होकर 68 डॉलर के आसपास पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि यूएस के ईरानी कमांडर को मार गिराए जाने के बाद क्रूड ऑयल के दाम में तेजी देखने को मिली थी। जानकारों की मानें तो ताजा जानकारी के अनुसार अमरीकी सेना की ओर से मिडिल ईस्ट के सभी देशों में अमरीकी सेना एक्टिव हो गई है। आने वाले दिनों में क्रूड ऑयल के दाम में इजाफा ( Crude Oil Price Increases ) देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ेंः- स्ट्रांग रुपया और ग्लोबल सेंटीमेंट्स की वजह से 452 अंक तक उछला बाजार

रूस से लेकर चीन तक की अपील
मिडिल ईस्ट में फैली अशांति को लेकर दुनिया के बड़े राष्ट्र शांति की अपील के लिए सामने आ गए हैं। जहां एक ओर रूस दोनों देशों को शांति बनाए रखने और आपसी बातचीत से मामला हल करने की बात कह रहा है। वहीं दूसरी ओर चीन ने दोनों देशों को शांति बनाए रखने की बात कही है। वहीं ओपेक देशों के प्रतिनिधि मंडल अमरीका जाकर अमरीकी राष्ट्रपति से मुलाकात करने की बात कही है। ताकि मिडिल ईस्ट में शांति बनाए रखी जा सके। साथ ही दुनिया में व्यापार अच्छे तरीके से हो सके।

यह भी पढ़ेंः- आज ही निपटा लें अपने बैंक के काम, 8 जनवरी से भारत बंद पर जा रहे हें बैंक

अपील का दिखा असर
वहीं इस अपील का क्रूड ऑयल के दामों में असर दिखाई दिया है। 24 घंटों में क्रूड ऑयल के दाम में दो डॉलर यानी एक फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है। मौजूदा समय में ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम 68.18 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि सोमवार को ब्रेंट क्रूड 70.44 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के दाम में भी दो डॉलर की कमी देखी गई है। सोमवार के मुकाबले मंगलवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड 62.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today : पेट्रोल के दाम में मामूली बढ़त, डीजल 11 पैसे प्रति लीटर महंगा

बाजारों में शानदार तेजी
क्रूड ऑयल के दाम कम होने से दुनियाभर के बाजारों में तेजी देखने को मिली है। एशियाई बाजारों के अलावा अमरीकी बाजार भी रिकॉर्ड के साथ बंद हुए हैं। बात भारतीय शेयर बाजार की करें तो क्रूड ऑयल के दाम कम होने से रुपए में डॉलर के मुकाबले तेजी देखने को मिली। वहीं शेयर बाजार 500 से ज्यादा अंकों की उछाल के साथ कारोबार करता हुआ पाया गया। सुबह के आधे घंटे के कारोबार में घाटे में चल रहे निवेशकों को 2 लाख करोड़ की रिकवरी देखने को मिली।

यह भी देखेंः- गोल्डमैन सैक्स का अनुमान, 2020 में 20 करोड़ 5जी स्मार्टफोन की हो सकती है बिक्री

अभी और बढ़ेंगे दाम
केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अमरीकी फोर्स मिडिल ईस्ट में एक्टिव मोड पर आ गई है। अगर ईरान अगर कोई कार्रवाई करता करता है तो अमरीकी सेना जवाब देने के लिए तैयार खड़ी है। यानी मिडिल ईस्ट में टेंशन अभी कम नहीं हुआ है। जिसका असर क्रूड ऑयल के दाम में देखने को मिल सकता है। उन्होंने आगे कहा कि जब तक पूर्ण शांमि नहीं हो जाती है तब तक किसी भी तरह के राहत के कोई आसार नहीं है। ब्रेंट क्रूड ऑयल के दाम अभी 75 डॉलर की ओर भाग सकते हैं।

Hindi News / Business / Market News / मिडिल ईस्ट में शांति की अपील से क्रूड ऑयल में 2 डॉलर की गिरावट, अभी और बढ़ेंगे दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.